Raksha Bandhan Celebration: भारत ही नहीं इन देशों में भी मनाया जाता है राखी का त्योहार, नाम देख हैरान रह जाएंगे
Raksha bandhan Celebration: रक्षाबंधन का दिन भाई-बहन के रिश्ते को और ज्यादा मजबूत बनाता है. ये त्यौहार भारत ही नहीं बल्की दूसरे कई देशों में मनाया जाता है.
हर वर्ष रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. यह त्यौहार भाई-बहन के प्यार का त्योहार माना जाता है. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं. इतना ही नहीं भाई इस दिन अपनी बहन के लिए कई उपहार लेकर आता है. लेकिन क्या आपको पता है भारत के अलावा ऐसे कौन से देश हैं, जहां पर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है. आइए जानते हैं.
लंदन में रक्षाबंधन
रक्षाबंधन का त्योहार हर साल भारत ही नहीं बल्कि दूसरे कई देशों में मनाया जाता है. भारत के अलावा अगर दूसरे देश की बात करें, तो लंदन यानी यूनाइटेड किंगडम में बड़े धूमधाम से भारतीय लोग रक्षाबंधन का त्यौहार मनाते हैं. यूके में रहने वाले ऐसे कई लोग हैं, जो अपने परिवार वालों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाते हैं.
नेपाल में मनाते हैं रक्षाबंधन
यही नहीं नेपाल में भी बड़े हर्ष उल्लास के साथ रक्षाबंधन मनाया जाता है. यह दुनिया का दूसरा ऐसा देश है, जहां पर भारत की तरह पूरी परंपरा के साथ रक्षाबंधन का त्योहार सेलिब्रेट किया जाता है. यहां पर भी बहन अपने भाई के साथ सभी रस्मों को पूरा करती है और राखी बांधकर इस त्यौहार को यादगार बनाती है.
ऑस्ट्रेलिया में भी होती है राखी सेलिब्रेट
नेपाल और लंदन के अलावा ऑस्ट्रेलिया में भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो बड़े उत्साह के साथ राखी का त्योहार सेलिब्रेट करते हैं. ऑस्ट्रेलिया में भी बहन अपने भाई के हाथ पर राखी बांधती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है. ऑस्ट्रेलिया में राखी सेलिब्रेट करने के बाद कुछ लोग अपनी बहनों के साथ डिनर या मूवी देखने का प्लान भी करते हैं.
सऊदी अरब में रक्षाबंधन
आपको जानकर हैरानी होगी कि सऊदी अरब जैसे देश में भी जो लोग नौकरी की तलाश में भारत से सऊदी अरब जाते हैं, वह लोग इस त्यौहार को बड़ी खुशी के साथ मनाते हैं. जानकारी के मुताबिक सऊदी अरब में कुछ दुकानों पर राखी भी मिलती है.
अमेरिका में भी राखी सेलिब्रेशन
यही नहीं अमेरिका में भी ऐसे कई लोग हैं, जो राखी के त्यौहार को सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन भाई-बहन पार्टी करते हैं और पूरा दिन एक दूसरे के साथ बिताते हैं. इस दिन भाई बहन एक दूसरे को चॉकलेट किट, मिठाइयां जैसी चीज गिफ्ट में देते हैं.
यह भी पढ़ें: Relationship Advice: आपको भी अपने पति पर हो रहा है शक, तो इन टिप्स को फॉलो कर निकालें जानकारी