नई दिल्ली: हर साल रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार इस महीने की 07 तारीख यानि 7 अगस्त को मनाया जा रहा है. इस साल रक्षाबंधन के दिन भद्राकाल के साथ ही चंद्रग्रहण का साया भी है. 12 साल बाद इस पर्व के दिन चंद्रग्रहण लग रहा है.


जाने चंद्रग्रहण के बारे में-
रक्षाबंधन के दिन लगने वाले चंद्रग्रहण का समय 5 घंटे एक मिनट तक होगा लेकिन कुछ जगहों पर ये समय 1 घंटे 55 मिनट तक रहेगा. भारत के अलावा ये चंद्रग्रहण एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, साउथ-ईस्ट अमेरिका, अफ्रीका, प्रशांत, अटलांटिक, हिंद महासागर, यूरोप और अंटार्कटिका के ज्यादातर हिस्सों में देखा जाएगा.


त्योहार मनाने के लिए शुभ मुहुर्त-
भद्रकाल रहेगा 11.04 बजे तक
सूतक शुरू होगा दोपहर 1.53 पर
राखी बांधने का समय सुबह 11.05 से लेकर दोपहर 1.52 बजे तक
चंद्रग्रहण 07 अगस्त की रात 10.53 पर लगेगा


चंद्रग्रहण 07 तारीख की रात 10.53 बजे शुरू होगा और 9 घंटे पहले यानि दोपहर 1.53 बजे सूतक लग जाएगा एवं सुबह 11.04 तक भद्र का असर रहेगा. जैसा कि आप सब जानते है भद्र काल और सूतक में कोई भी शुभ काम नहीं करते इसलिए इन दोनों के बीच का समय यानि सुबह 11.05 बजे से लेकर 1.52 मिनट तक आप राखी का त्योहार बना सकते है.