रक्षाबंधन भाई बहनों के बीच मनाये जाने वाला एक ऐसा त्योहार है जिसका इंतजार भाई-बहन पूरे साल करते हैं. इस दिन बहनें अपने भाई के हाथ पर राखी बांधती हैं और उनके माथे पर टीका लगाती हैं. बदले में भाई बहन को रक्षा का वचन देता है और उपहार भी देता है. बचपन में इस रिश्ते में बेहद प्यार होता है लेकिन कई बार बड़े होने पर या शादी हो जाने के बाद भाई-बहन के रिश्ते में भी दूरी आ जाती है. कई वजहों से गलतफहमी पैदा हो जाती है जिससे भाई-बहन के रिश्ते में दरार बन जाती है. इस रक्षाबंधन पर हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जिनसे बढ़ेगा भाई-बहन का प्यार या किसी वजह से थोड़ा मनमुटाव हुआ है तो दूर हो जायेगा
सॉरी से बनायें बिगड़े रिश्ते
अगर जाने –अनजाने में आपने भाई या बहन को कोई गलत बात कही है या उसका दिल दुखाया है तो उसे सॉरी कहने में दे ना करें. एक छोटी सी सॉरी से गिले-शिकवे दूर हों जायेंगे और आपका रिश्ता अपने भाई या बहन के साथ और मजबूत हो जायेगा.
पुरानी यादें करें ताजा
इस बार महामारी की वजह से भाई बहन एक साथ रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मना पा रहे. ऐसे में आप अपने भाई या बहन को फोन करें और अपने पिछले रक्षाबंधन या कोई साल जिसकी यादें सबसे खास रही हों वो ताजा करें. इससे बहन-भाई के रिश्ते में मधुरता आयेगी और इस बार का त्योहार भी थोड़ा खास बन जायेगी.
पूजा से रिश्ते में आयेगी मजबूती
अगर किसी वजह से भाई-बहन के रिश्ते में थोड़ी खटास आ गयी है तो भगवान गणेश और कृष्ण की पूजा करनी चाहिये और रक्षाबंधन वाले दिन भाई के साथ साथ भगवान को भी राखी बांधनी चाहिये. गणेश भगवान तो वैसे भी हर बिगड़ा काम बनाते हैं और हिंदू धर्म की मान्यता के मुताबिक द्रौपदी ने भगवान कृष्ण को राखी बांधी थी और इसके बदले में भगवान कृष्ण ने चीरहरण के वक्त दौपदी की रक्षा की थी..जिसके बाद से बहुत सारी बहनें कृष्ण को भी भाई स्वरूप मानकर राखी बांधती हैं और अपने भाई की खुशहानी की प्रार्थना करती हैं.
दान से बनेगा काम
अगर भाई-बहन के रिश्ते को और भी मजबूत बनाना चाहते हैं तो दान करना भी फलदायक है. वैसे भी हिंदू धर्म में दान का अपना महत्व है लेकिन अगर बहन- भाई के साथ रिश्ते में और स्नेह चाहते हैं तो किन्नरों को दान किया जाना चाहिये. कहा जाता है कि इस दान से बहन-भाई के बीच प्यार बढ़ता है.
Raksha Bandhan 2020: रक्षा बंधन पर इस मंत्र के साथ बहनें भाई की कलाई पर बांधे राखी, मिलेगा पुण्य