Raksha Bandhan 2021: देशभर में त्यौहारों का सीजन शुरू हो चुका है. 22 अगस्त को आने वाली रक्षाबंधन के लिए बाजार पूरी तरह से सजे हुए हैं. कोई भी त्यौहार मिठाई के बिना अधूरा सा लगता है. और इस मौके पर स्वीट शॉप पर भी खूब भीड़ देखी जा सकती है. दुकानों पर कलरफुल मिठाइयां और लोगों की भीड़ त्यौहार की शोभा बढ़ा रहे हैं. लेकिन हर साल भाई के लिए एक ही तरह की मिठाई ले जाने से अच्छा है आप कुछ नया ट्राई करें. आज कल हर युवा हेल्थ को लेकर काफी कॉन्शियस हो गए हैं, ऐसे में हर कोई मीठा खाने से परहेज करने लगा है. भाई और बहन के बीच इस प्रेम को और बढ़ाने के लिए आप मीठे में कुछ और ले सकती हैं. ऐसे में अगर आप अपने हाथ से बना मीठा भाई को खिलाएंगी तो आपके रिश्तों में और मिठास आ जाएगी. 


तो आइए डालते हैं परंपरागत मिठाइयों के अलावा रक्षाबंधन पर आप भाई को और क्या खिला सकती हैैं-


1. फ्रूट क्रीम- बाजार में मिलने वाली मिठाइयां जहां सेहत को नुकसान पहुंचाती हैं, वहीं उनमें मिलावट का डर भी बना रहता है. ऐसे में अपने प्यारे भाई के लिए आप उसके मनपसंद की फ्रूट क्रीम (Fruit Cream for Rakhi) बना सकती हैं. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की भी जरूरत नहीं है. बाजार से फेंटी हुई क्रीम लें आएं और भाई के पसंदीदा फल बारीक-बारीक काटकर उनमें मिलाएं. 


2. मनपसंद हलवा- भाई की पसंद के अनुसार मूंग की दाल, लॉकी, सूजी या फिर आटे का हलवा (halwa for rakhi) बनाकर उसमें ऊपर से ड्राई फ्रूट्स आदि डालकर भाई को खिलाएं. आपके हाथ का स्वादिष्ट हलवा खाकर भाई की रक्षाबंधन यादगार बन जाएगी.





3. केक या पेस्ट्री- परंपरागत मिठाई की जगह इस राखी आप भाई को केक या पेस्ट्री (cake/pastry) भी खिला सकती हैं. भाई को उसकी पसंदीदा फ्लेवर की केक या पेस्ट्री खिलाएं.




4. डोनट्स- आज कल युवा मिठाइयों को छोड़ डोनट्स (donuts for rakhi) आदि खाना ज्यादा पसंद करते हैं. ऐसे में भाई के पसंदीदा डोनट्स भी उन्हें राखी बांधने के बाद खिला सकती हैं. 


5. मेवा खीर- कई बार घर की खीर भी भाइयों को खूब पसंद होती है. ऐसे में आप अपने भाई के लिए खूब सारे मेवा डालकर खीर (mewa kheer for rakhi) भी बना सकती हैं. इसे खिलाने से पहले फ्रिज में रखना न भूलें. वहीं, आप दही का श्रीखंड भी बना सकती हैं. इसे बनाना भी काफी आसान है. दही से सारा पानी निकालकर इसमें मेवा,केसर, इलायची और चीनी डालकर खिलाएं और ये रक्षाबंधन भाई के लिए शुभ बनाएं. 


है न कमाल के आइडिया! तो इस राखी भाई के लिए कुछ अलग किजीए और देखिए कैसे भाई-बहन के इस अटूट रिश्ते में मिठास बढ़ता है.


Raksha Bandhan 2021: 22 अगस्त का जानें पंचांग, इस शुभ मुहूर्त में बहनें, भाई की कलाई पर बांधे राखी, राहु काल में भूलकर भी  न करें ये काम


Raksha Bandhan Gift:  रक्षा बंधन पर भाई-बहन के रिश्तों में आएगी मिठास, जब बहन को ये गिफ्ट देंगे आप