Raksha Bandhan: इस रक्षाबंधन पर अपनी बहन को करना है खुश? तो तुरंत खरीद लें ये एक्साइटिंग गिफ्ट, चेहरे पर आ जाएगी मुस्कुराहट
अगर आप भी यह डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कि बहन को क्या तोहफा देना चाहिए तो परेशान न हों. क्योंकि हम आपके लिए कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज़ लेकर आए हैं, जो आपकी बहन को खूब पसंद आने वाले हैं.
Raksha Bandhan Gift Ideas: रक्षाबंधन का त्योहार भाइयों और बहनों के लिए एक खास त्योहार होता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं और उनसे उम्रभर उनके मान-सम्मान और प्रतिष्ठा की रक्षा करने का वचन लेती हैं. रक्षाबंधन का ये त्योहार भाई और बहन के प्रेमपूर्ण और खट्टे-मीठे रिश्ते का प्रतीक है. हर भाई और बहन को इस पर्व का बेसब्री से इंतजार रहता है. बहनें भाइयों को कलाई पर राखी बांधती हैं और उनसे तोहफे की मांग करती हैं. कई बहनें तो रक्षाबंधन का त्योहार आने से पहले ही अपने भाइयो को यह बता देती हैं कि उन्हें क्या गिफ्ट चाहिए. हालांकि कुछ बहनें गिफ्ट का फैसला अपने भाइयों पर ही छोड़ देती हैं.
जब बात लड़कियों को गिफ्ट देने की आती है तो लड़के अक्सर कन्फ्यूज नजर आते हैं. ज्यादातर भाई भी इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि उन्हें रक्षाबंधन पर अपनी बहन को क्या गिफ्ट देना चाहिए. अगर आप भी यह डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कि आपको अपनी बहन को क्या तोहफा देना चाहिए तो परेशान न हों. क्योंकि हम आपके लिए कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज़ लेकर आए हैं, जो आपकी बहन को खूब पसंद आने वाले हैं.
रक्षाबंधन पर बहन को दें ये गिफ्ट
1. घड़ी: अगर आपकी बहन घड़ी पहनने की शौकीन है तो गिफ्ट देने के लिए इससे अच्छा आइडिया और कुछ नहीं हो सकता.
2. ब्रेसलेट: आप अपनी बहन को ब्रेसलेट भी गिफ्ट कर सकते हैं. क्योंकि अधिकतर लड़कियों को ब्रेसलेट पहनने का काफी शौक होता है और अगर ऐसा तोहफा उन्हें अपने भाई से मिलेगा तो वह काफी खुश हो जाएंगी.
3. कपड़े: आप अपनी बहन को उनकी कोई मनपसंद ड्रेस भी गिफ्ट कर सकते हैं, जैसे- सूट, साड़ी, वन पीस, गाउन, कुर्ता आदि.
4. गहनें: जूलरी पहनना लड़कियों को काफी पसंद होता है. आप अपनी बहन को गोल्ड या डायमंड का नेकलेस, रिंग, इयररिंग आदि गिफ्ट कर सकते हैं.
5. मेकअप किट: यह तो सभी जानते हैं कि महिलाओं को मेकअप करने का बड़ा शौक होता है. वह कपड़े के बाद सबसे ज्यादा खर्चा इन्हीं चीजों पर करती हैं. अगर आपकी बहन भी मेकअप करना पसंद करती है तो आप उसे एक मेकअप किट गिफ्ट कर सकते हैं.
6. ईयरबड्स: आजकल ईयरबड्स का इस्तेमाल हर व्यक्ति करने लगा है. शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जिसे ईयरबड्स जैसा गिफ्ट पसंद ना आए. आप अपनी बहन को ईयरबड्स भी गिफ्ट कर सकते हैं.
7. स्मार्ट वॉच: आजकल युवाओं में स्मार्ट वॉच का एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. लड़का हो या लड़की, दोनों ही स्मार्ट वॉच पहनना काफी पसंद करते हैं. अगर आपकी बहन भी स्मार्ट वॉच पहनने के सपने देखती है तो आप उसे इस रक्षाबंधन पर ये खूबसूरत तोहफा दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर भाई भूल से भी बहन को न दें ये तोहफे, रिश्तों पर पड़ता है बुरा असर