Tips to make Home Made Rakhi: हर भाई-बहन के जीवन में रक्षाबंधन के त्योहार का हमेशा खास महत्व रहता है. राखी जल्द ही आने वाली है. आस-पास का पूरा बाजार अब राखियों से सज गया है. इस त्योहार के आने से पहले बहने अपने भाई के लिए तरह-तरह की राखियां खरीदने लगती है. लेकिन, इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि हाथ से बनी राखी की बात ही कुछ और होती है. इसमें बहन का प्रेम होता है. साथ इस कोरोना के इस दौर में बाहर राखी खरीदना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. अगर आप भी बाजार की राखी ना खरीदकर अपने भाई को हाथ की राखी बांधना चाहती हैं तो हम आपको इसे घर में बनाने का आसान तरीका बता रहे हैं. तो आइए जानते हैं इस बारे में-


राखी बनाने के लिए है इन चीजों की जरूरत है
रक्षा सूत्र
कैंची (Scissors)
पेपर (Paper)
गम
राखी को सजाने के लिए कुछ आइटम
धागा (Thread)


इस तरह बनाएं घर में राखी
राखी बनाने के लिए सबसे पहले रक्षा सूत्र लें और उसे  हाथों की तीन अंगुलियों के बीच लगाते हुए मोड़ दें.
अब रक्षा सूत्र को कई बार मोड़ दें और उंगलियों को बाहर निकालें और उसे किनारे से कैंची की मदद से काट दें.
अब इसे अच्छी तरह से फैला दें और बाद में उसके ऊपर एक पेपर में गम लगाकर उसके ऊपर राखी के कुछ डेकोरेट आइटम को चिपका कर राखी सजा लें.
अब राखी के पीछे एक कागज लगाकर बीचो-बीच पतला धागा लगा दें. अब इसे अच्छी तरह से चिपका दें.
अब इसे अच्छी तरह से सूखा दें और रक्षाबंधन के दिन अपने भाई को यह राखी बांधे. प्यार से बनी यह रखी भाई-बहन के रिश्ते को और मजबूत करेगी. 


ये भी पढ़ें-


घर पर बनाइये पैसे बचाइये: बाजार के महंगे घेवरों को कहें बाय, 100 रुपये से भी कम में बनाएं मलाई वाला घेवर


ज्यादा और कम शुगर वाले फलों की करें पहचान, इन लोगों के आएंगे काम