Rakshabandhan 2022: इस बार राखी पर बहना पसंद कर रही हैं भाई के लिए सोने चांदी की राखियां, जानें कीमत
Gold Silver Rakhi: अगर आप बजट की चिंता नहीं कर रही हैं तो इस बार आप उन्हें चांदी या सोने से बनी राखी उनकी कलाई पर बांध सकती हैं. ये राखियां आगे चलकर गले में पैंडेंट की तरह भी काम आ सकती हैं.
Demand for Gold Silver Rakhi: 11 और 12 अगस्त के दिन बनाए जाने वाला पावन पर्व भाई बहन के प्यार वाला त्योहार का दिन आखिर लंबे इंतजार के बाद आ ही गया. बहनों ने वैसे तो अपनी तरफ से पूरी तैयारियां कर ली है तो वहीं भाईयों ने भी बहनों को खुश करने के लिए उनके लिए तोहफे तैयार कर लिए हैं. ऐसे में अब भी आपके तरफ से कोई कसर रह गई है तो हम आपको कुछ सजेस्ट करेंगे. जी बिलकुल अगर आप अपने भाई को बांधने के लिए अभी तक राखी(Rakhi) नहीं ले पाई हैं तो आप इस बार बाजार में सबसे ज्यादा ट्रेंड में आने वाली चांदी और सोने से बनी राखी(Gold And Silver Rakhi) की ओर रूख कर सकती हैं. हां पर आपका बजट इस पर पूरा निर्भर करता है. अगर आप बजट की चिंता नहीं कर रही हैं तो इस बार आप उन्हें चांदी या सोने से बनी राखी उनकी कलाई पर बांध सकती हैं. ये राखियां आगे चलकर गले में पैंडेंट की तरह भी काम आ सकती हैं. आइए जानते हैं कि इन राखियों की वैरायटी और दाम के बारे में.
सोनार के यहां लग रही है भीड़
रक्षाबंधन के अवसर पर सोनार के यहां भी राखियों के अलग अलग डिजाइन की वैरायटी सज गई हैं. वहीं सबसे ज्यादा बहने भाईयों के लिए चांदी की राखियां ज्यादा पसंद कर रही हैं. जो उनके बजट में कई प्रकार के डिजाइन में उपलब्ध हैं. वैसे भी चांदी को शुभ माना जाता है. इसलिए भी चांदी की राखी की ज्यादा डिमांड है. वहीं सोने की राखी की कम मांग है. बाजार में चांदी की राखी तीन से 30 हजार रुपए तक की हैं जबकि सोने की राखी 30 हजार रुपए से लेकर लाखों तक की है. अगर आप चाहें तो सोनार से 5 हजार रुपए तक की भी राखियां बनवा सकते हैं.