Rakhi Special: रक्षाबंधन का त्यौहार आ गया है. भाई अपनी बहनों के लिए गिफ्ट खरीद रहे हैं, वहीं बहनें भी अपने भाईयो के लिए सुंदर सुंदर राखियां खरीद रही हैं. बच्चों को कार्टून्स कितने पसंद होते हैं यह हम सभी जानते हैं. कार्टून देखते ही बच्चों के चेहरे पर स्माइल आ जाती है वो खुश हो जाते हैं. आपके घर का सबसे छोटा और लाडला भाई भी अपनी स्पेशल राखी का इंतजार कर रहा है, तो अगर इस रक्षाबंधन आप भी अपने घर के छोटे बच्चों और छोटे भाइयों के चेहरे पर खुशी लाना चाहते हैं तो इस बार उनका हाथ किड्स स्पेशल कार्टून और खिलौने वाली राखियों से सजाएं.
आज हम आपको बताएंगे कि बाजार से आप कैसी कार्टून कैरेक्टर राखी खरीदें जिससे आपके भाई के चेहरे पर स्माइल आ जाए.
कार्टून और खिलौने वाली राखी है खास
मार्केट खास बच्चों के लिए कार्टून और खिलौने वाली क्यूट राखियों से सजा हुआ है. इसमें बच्चों के पसंदीदा Cartoons डोरेमोन, मोटू पतलू, मिकी माउस, छोटा भीम, सिनचेन, और लिटिल सिंघम, राखियों में नज़र आ रहे हैं. साथ ही बच्चों के दोस्त क्यूट गणेशा और कृष्णा राखी भी स्पेशली बच्चों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई हैं. तो अगर आप अपने छोटे भाई के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल आना चाहते हैं तो इस रक्षा बंधन ये किड्स स्पेशल राखियां अपने भाई की कलाई में बांध सकती हैं.
यूनिकॉर्न राखी (Unicorn Rakhi)
अगर आपका कोई छोटा सा प्यारा सा भाई है जो यूनिकॉर्न को रियल मानता है तो बाजार में नई जादुई यूनिकॉर्न सुपर क्यूट राखी आई है जो आपके भाई का रक्षाबंधन खुशियों से भर देगी. खास बच्चों के लिए तैयार की गई धागे या बैंड के बीच गेंडे की राखी बच्चों की फेवरेट होती है. गेंडा के अलावा कुछ भी बच्चों को खुश नहीं कर सकता.
लाईटिंग वाली राखियां
छोटे बच्चों को लाइटिंग वाली राखियां काफी पसंद होती है . छोटे बच्चे इन्हें बड़े चांव से एक दूसरे को दिखाते है . ये राखी अगर आप चाहे तो अपने भाई के लिए खरीद सकते हैं. भाई को इस प्रकार की राखियां काफी पसंद आएगी और वह खुश हो जाएगा. राखियों के साथ भाई को करना चाहते है सरप्राइज तो दें सकते है यें गिफ्ट्स. आपका भाई खुश हो जाएगा और उसके चेहरे पर स्माइल भी आ जाएगी.
राखियों के साथ छोटे भाइयों को दे सकते हैं यह क्यूट गिफ्ट्स
- आर्ट क्राफ्ट कलर्स
- चॉकलेट
- एनिमल टॉयज
- कार्टून रिस्ट वॉच
- टेंट हाउस
ये भी पढ़ें -