Ramadan 2025 Wishes In Hindi: 28 फरवरी 2025 से रमजान के पाक महीने की शुरुआत हो रही है. मुस्लिम धर्म के लोग पूरे एक माह तक अल्लाह की इबादत करते हैं, पांच वक्त की नमाज पढ़ने के साथ ही दिन भर रोजा किया जाता हैं. ऐसे में चांद दिखने के साथ ही आज से रमजान की शुरुआत हो जाएगी और आप अपनों को बधाई ,शुभकामना और मुबारकबाद देना चाहते हैं, तो यह कोट्स और मैसेज भेज सकते हैं.




रमजान 2025 मुबारक शुभकामनाएं 




रहमतों की बारिश हो, गुनाहों से माफी मिले, दुआएं कबूल हों और दिल को सुकून मिले. रमजान 2025 मुबारक.


 




रोजे की रहमत, दुआओं की बरकत, इबादत से रोशन हो आपका जहान, रहमत से महक उठे आपका अरमान. रमजान 2025 की दिल से मुबारकबाद.



 



रमजान के इस पाक महीने में, रोशनी हो हर रास्ते में, खुशियां हो हर दिल में, दुआएं हों हर लब पर और बरकत हो हर घर में. रमजान मुबारक.



 



सबर और इबादत का महीना, रमजान का चांद रोशन हो गया, रहमतों का मौसम बरसने लगा, रब से यही दुआ है हमारी, आपके घर में खुशियों का बसेरा हो सदा. रमजान 2025 की मुबारकबाद.



 



या अल्लाह! हमें ताकत दें नेक राह पर चलने की, हमें बरकत दे हर अच्छे काम में, हमें रहमत दे दुनिया और आखिरत में. रमजान मुबारक.



 



रमजान कोट्स इन हिंदी 



 



रमजान का महीना अल्लाह की इबादत का महीना है, इसमें हर नेक काम का सवाब दोगुना मिलता है.



 



रमजान की बरकत से दिल पाक हो जाते हैं, अल्लाह की रहमत से हर मुश्किल आसान हो जाती है.



 



रमजान में की गई हर इबादत, हर सजदा और हर दुआ हमारी ज़िन्दगी को रोशन करती है.



 



रमजान सिर्फ भूखे रहने का नाम नहीं, यह अपने अंदर सब्र और अल्लाह के करीब जाने का महीना है.



 



जो रमजान में दिल से दुआ करता है, अल्लाह उसकी हर मुराद पूरी करता है.



 



रमजान हमें खुदा से जोड़ने और अपने गुनाहों से तौबा करने का सबसे खूबसूरत मौका देता है.



 



रमजान की सबसे बड़ी सीख यही है कि हमें दूसरों की भूख और तकलीफ को समझना चाहिए.


यह भी पढ़ें: 'मुझे जीना ही नहीं है अब...' दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी