पार्टनर से करते हैं ऐसी बातें, तो रिलेशनिशप हो सकता है!
नई दिल्लीः हाल ही में आई एक नई रिसर्च के मुताबिक, बेहतर रिलेशनशिप के लिए किसी चीज की जरूरत नहीं बस आप सिर्फ सेक्स के बारे में सोचिए और बात कीजिए. जी हां, आप भी पढ़कर चौंक गए होंगे लेकिन ये सच है. क्या कहती है रिसर्च- रिसर्च के मुताबिक, बहुत ज्यादा सेक्स के बारे में सोचने से रिलेशनशिप स्ट्रांग होता है. दरअसल, इससे आप आपस में ओपन होते हैं. आप एक-दूसरे से जानकारी शेयर करते हैं जिससे दोनों पार्टनर्स की आपस में बोन्डिंग बनती हैं. किसने की रिसर्च- पर्सनेलिटी एंड सोशल मीडिया साइक्लोजी बुलिटेन में पब्लिश हुई रिपोर्ट तीन हिस्सों में की गई. रिसर्च में इजराइल, हर्जलिया की प्राइवेट यूनिवर्सिटी इंटरडिसिप्लनरी सेंटर साइक्लोजिस्ट द्वारा 245 हेट्रासेक्सुअल लोगों को शामिल किया गया. कैसे की गई रिसर्च- पहली रिसर्च में प्रतिभागियों से कपड़ों, फूड, उन लोकेशंस के बारे में पूछा गया जहां उन्होंने पहली बार डेट किया था. सवाल पूछने के दौरान प्रतिभागियों के सामने पिक्चर्स स्क्रीन पर फ्लैश हो रही थीं. इस फोटोज में प्रतिभागी के पार्टनर की न्यूड फोटोज थीं. ये पिक्चर्स इतनी जल्दी-जल्दी फ्लैश हो रही थीं कि प्रतिभागी इन पर फोकस ना कर पाए. इसके बाद प्रतिभागियों से उनकी पर्सनल स्टोरी पूछी गई कि वो किसी से चैट मैसेजर से कैसे अट्रैक्ट हुए हैं. दूसरी रिसर्च में आधे प्रतिभागियों को फिल्म में सेक्स सीन देखने के लिए कहा गया. वहीं आधे प्रतिभागियों से कैट बिहेवियर के ऊपर वीडियो देखने के लिए कहा गया. इसके बाद सभी प्रतिभागियों से उनके पार्टनर के सामने आई कॉन्टेक्ट करते हुए शर्मसार करने वाली स्टोरी के बारे में बताने के लिए कहा गया. तीसरी रिसर्च में प्रतिभागियों से कई तरह की वीडियोज देखने के लिए कहा गया जिसमें कपल्स सेक्सुअली बात कर रहे हो, कपल्स अपनी फीलिंग्स के बारे में बात कर रहे हो. सेक्सुअली इंट्रैक्ट हो रहे हो. इसके बाद प्रतिभागियों से अपने पार्टनर के सामने पर्सनल और शर्मसार करने वाली स्टोरीज के बारे में बताने के लिए कहा गया. इसके अलावा उनको ऑप्शन दिया गया कि वे अगर किसी के साथ डेट पर जाना चाहे तो जा सकते हैं. रिसर्च के नतीजे- तीनों ही रिसर्च में के नतीजे एक जैसे ही निकले. रिसर्च में पाया गया कि जो लोग सेक्स को लेकर ओपन माइंडेड थे, वे अपने पार्टनर के सामने सेक्सुअली ओपन थे और आसानी से सेक्सुअल बातें कर पा रहे थे. इतना ही नहीं, ऐसे लोग अपने पार्टनर के संग बार-बार डेट पर जाना चाह रहे थे. जबकि जो लोग सेक्सुअली बातें करने में शर्मसार महसूस कर रहे थे उनके रिलेशनशिप में उतनी बॉन्डिंग कम दिखी.
नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.