एक अच्‍छा मेकअप आपको लोगों के बीच सुंदर और अट्रैक्टिव दिखने में मदद करता है. शादी-पार्टी हो या कोई सामान्‍य दिन हम सब हल्‍का-फुल्‍का मेकअप करते हैं. लेकिन आपने देखा होगा कि इस बीच कई बार हमारे कई मेकअप प्रॉडक्‍ट जैसे फेस पाउडर, आईशैडो पैलेट या लिपस्टिक टूट जाते हैं जिसके बाद आप उन प्रोडक्‍ट्स का उपयोग नहीं कर पाते हैं. उन्‍हें फेंक देते हैं तो ऐसे में आप इन प्रोडक्ट को फेंकने की बजाय इन तरीकों से जोड़े और उन्हें दोबारा इस्तेमाल करें. चलिए जानते हैं तरीका.


लिपस्टिक को ऐसे जोड़े- अक्‍सर बहुत से लोगों की लिपस्टिक टूट जाती है. ऐसे में आप अपनी टूटी लिपस्टिक को फेंकने की बजाय फिक्‍स कर सकते हैं, ताकि दोबारा भी इस्‍तेमाल हो सके. आप लिपस्टिक को जोड़ने के लिए एक पेपर लें और उसपर टूटी हुई लिपस्टिक को रखें. इसके बाद लिपस्टिक के टूटे भाग पर माचिश या लाइटर की मदद से जलाएं. फिर लिपस्टिक को दूसरे सिरे यानि बेस से जोड़ें. इतना करने के बाद एक दिन के लिए फ्रिज में रख दें. आपकी टूटी हुई लिपस्टिक वापस सही हो जाएगी. इस तरह आप अपने लिप बाम या लिपस्टिक को जोड़ सकते हैं या फिर एक नया लिपस्टिक तैयार कर सकते हैं.


फेस पाउडर को ऐसे जोड़े- आपका फेस मेकअप पाउडर एक ऐसा आइटम है, जो आसानी से टूट जाता है. ऐसे में इसे फिक्‍स करना काफी मुश्किल हो सकता है. यदि आपका फेस पाउडर, आईशैडो पैलेट, ब्लश और हाइलाइटर्स टूट गया है, तो इसे फिक्‍स करने के लिए सभी पाउडर को खुरच कर एक छोटी कटोरी में डालें. इसके बाद एक चम्‍मच की मदद से एक नए कंटेनर में कुछ पानी की बूंदें या फिर एल्कोहल की बूंदें डाल लें. इसे अच्छी तरह से मिलाकर सेट करें. इसके बाद कंटेनर में एक कॉटन के कपड़े से इस पर दबाव डालें. ऐसा करने से आपका टूटा हुआ मेकअप पाउडर बिल्कुल नया दिखेगा.


आईलाइनर को ऐसे जोड़े- जेल आईलाइनर टूटने के बाद यह बर्बाद हो सकता है. ऐसे में आप इसे दोबारा इस्‍तेमाल करने के लिए 15 मिनट के लिए माइक्रोवेव में रखें यह एकदम नया सा लगने लगेगा.


ये भी पढ़ें-


गठिया रोग में अपनाएं ये उपाय, मिलेगा आराम





इस तरह से पिएं पानी, शरीर की कई समस्याएं होंगी दूर





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.