नईदिल्ली: यूं तो व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर लोग अपने इमोशंस को खूब बयां करते हैं. कुछ लोग इमोशंस लिखकर बताते हैं तो कुछ इमोजी के रूप में देते हैं. इस साल इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा रेड हार्ट इमोजी का इस्तेमाल किया गया.

इंस्टाग्राम का मोस्ट यूज्ड इमोजी

इंस्टाग्राम ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि 2016 में इंस्टाग्राम का मोस्ट यूज्ड इमोजी रेड हार्ट बन गया है.

इसके बाद दूसरे नंबर पर स्माइली फेस वाले इमोजी जिसकी आंखों पर छोटे-छोटे दो रेड हार्ट हैं, का इस्तेमाल हुआ.

इसके बाद किसिंग फेस, डबल हार्ट, स्माइलिंग फेस, ओके और विक्टरी साइन और ब्लू हार्ट टॉप 10 में यूज किए गए.

इंस्टाग्राम का मोस्ट यूज्ड हैशटैग

इतना ही नहीं, इमोजी के अलावा हैशटैग #travel भी इंस्टाग्राम पर 2016 में सबसे ज्यादा पॉपुलर रहा. इसके बाद #sunset, #travelgram, #wanderlust, #vacation और #instatravel पॉपुलर हुए.

इंस्टाग्राम का मोस्ट यूज्ड जियोटैग्ड सिटी

इसके अलावा इंस्टाग्राम पर न्यूयॉर्क सिटी को मोस्ट जियोटैग्ड सिटी का दर्जा दिया गया. इसके बाद लंदन और मास्को पॉपुलर हुए.