आयुर्वेदिक पुरानी परंपरा की तौर पर चला आ रहा है जिसमें की हर समस्या का समाधान होता है. अगर आप अपने भड़ते हुए वजन से परेशान हैं तो इसका भी आयुर्वेद में समाधान है. आपने बिल्कुल सही सुना. अगर आप अपने शरीर की चर्बी को कम करना चाह रहे हैं तो उसके लिए आपको जिम जाने की जरूरत नहीं है. आप घर पर ही आयुर्वेद के नुस्खे को आजमा के अपना वजन कंट्रोल कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे.


शरीर की चर्बी को कम करने के आयुर्वेदिक नुस्खे


नींबू पानी से मिलती है मदद - सुबह के समय अगर आप गर्म पानी में नींबू का रस मिलाकर पिए तो यह आपकी बॉडी के वजन को तेजी से कम करता है. नींबू वजन कम करने में आपकी बेहद मदद करता है. विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट की उपस्थिति के कारण यह आपके डाइजेशन को बढ़ाता है.


यह आपकी बॉडी को डिटॉक्स करने में बेहद मदद करता है.


अदरक- क्या आप जानते हैं कि अदरक ब्लड शुगर लेवल को बैलेंस करने में सहायक होता है. इससे वजन तेजी से कम होता है और साथ ही साथ आपको इससे कई फायदे भी मिलते हैं. आपको बता दें कि इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो कि ओवर ईटिंग से बचाता है. अदरक सूजन को भी कम करता है. डाइजेशन को बढ़ाता है और आपकी भूख को कम कर देता है.  अदरक वजन घटाने को बढ़ावा दे सकता है. साथ ही साथ अदरक में जिंजरोन और शोगोल नामक यौगिक वजन घटाने में मदद कर सकते हैं. यह यौगिक जटिल शारीरिक प्रक्रियाओं में फायदेमंद हो सकते हैं जो कि फैट को खत्म करने में मदद करते है.


त्रिफला करता है बॉडी डिटॉक्स - त्रिफला बॉडी डिटॉक्स और डाइजेशन सिस्टम की मदद करने में बहुत ही अच्छी भूमिका निभाता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं. यह आपके फैट सेल्स द्वारा उत्पादित विषाक्त पदार्थों से छुटकारा पाने में आपकी मदद करते हैं. त्रिफला एक प्राकृतिक रेचक है और मल त्याग को प्रोत्साहित करने में भी सहायता करता है.


शरीर की प्रकृति के अनुसार खाएं- अगर आप घर का पका हुआ और अपने शरीर की प्रकृति के अनुसार से खाना खाएंगे तो यह आपके शरीर को बैलेंस करने में मदद करेगा और आपका वजन तेजी से कम हो जाएगा. आयुर्वेद में भी  शरीर को संतुलन में लाने के लिए आहार और जीवनशैली में बदलाव पर खास ध्यान देना होता हैं.


ये भी पढ़ें


Fashion Tips: इतिहास से जुड़े हैं सलवार कमीज के ये डिजाइन, आप भी कर सकती हैं ट्राई


Health Care Tips: गर्मी में शरीर की बदबू को कहें बाय-बाय, अपनाये ये तरीके



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.