Breakup Story : इस Actor ने ऐसा तोड़ा था Rekha का दिल कि सड़कों पर नंगे पैर भागी थीं Actress, कई Couples के Breakup की होती है ये वजह
Heart Break : ज़िंदगी में वो शख्स बहुत खास होता है जो दिल टूटने के बाद हमारा सहारा बनता है. ऐसे इंसान के हम काफी करीब आ जाते हैं लेकिन कई बार ऐसा नहीं होता है..
![Breakup Story : इस Actor ने ऐसा तोड़ा था Rekha का दिल कि सड़कों पर नंगे पैर भागी थीं Actress, कई Couples के Breakup की होती है ये वजह rekha was left heartbroken by this actor many couple can relate after knowing this breakup story Breakup Story : इस Actor ने ऐसा तोड़ा था Rekha का दिल कि सड़कों पर नंगे पैर भागी थीं Actress, कई Couples के Breakup की होती है ये वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/17/90ca74f3791cba1974bbfc5c2c121971_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Breakup Story : ज़िंदगी में वो शख्स बहुत खास होता है जो दिल टूटने के बाद हमारा सहारा बनता है. ऐसे इंसान के हम काफी करीब आ जाते हैं लेकिन कई बार ऐसा नहीं होता है और कुछ ऐसा ही हुआ था बॉलिवुड की शान रेखा (Rekha) के साथ जब किसी के प्यार में उनका दिल ऐसा टूटा कि वो नंगे पैर सड़कों पर भागी थीं.
किसके प्यार में टूटा था रेखा का दिल-
रेखा का नाम हमेशा अमिताभ बच्चन से जोड़कर देखते हैं लेकिन वो राज बब्बर थे जिनके प्यार में रेखा का ऐसा दिल टूटा था कि वो सड़कों पर नंगे पैर भागी थीं. खुद इस बात को एक बार राज बब्बर (Raj Babbar) ने कुबूला था कि उनके और रेखा के बीच में दोस्ती से ज़्यादा भी कुछ था. रेखा भी अपने पुराने दर्द से उभरने की कोशिश कर रही थीं और राज बब्बर भी अपनी दूसरी पत्नी की मौत के बाद दुख में डूबे हुए थे, उस वक्त रेखा उनका सहारा बनीं और उन्हें स्मिता पाटिल की मौत से उबरने के लिए हिम्मत दी.
कहा जाता है कि रेखा ने एक बार राज से शादी करने की बात कही थी लेकिन राज उनसे शादी करने के बजाए अपनी पहली पत्नी के पास वापस जाना चाहते थे और इसे सुनते ही रेखा का दिल छलनी हो गया. उनका और राज का झगड़ा हुआ और वो नंगे पैर उनके पास से वापस सड़कों पर भागी थीं. इसके बाद रेखा और राज का रिश्ता इतिहास के पन्नों में कहीं दफन हो गया था.
ये भी पढ़ें- Love Advice : अब WhatsApp बताएगा कि क्या आपके Crush को भी हो गया है आपसे प्यार, जानें कैसे ?
कितने कपल्स के इसी बात से टूटते हैं दिल-
रेखा का ये किस्सा पढ़ने के बाद न जाने कितने ही ऐसे लोग होंगे जिन्हें अपनी कहानी याद आ गई होगी. जिनका दिल भी इसी बात से टूटा होगा जब शादी की बात आने के बाद उनके पार्टनर ने उनसे रिश्ता तोड़ने की सोची होगी. ये किसी के लिए भी काफी हार्टब्रेकिंग सिचुएशन होती है जब आपका पार्टनर सिर्फ इसलिए आपको छोड़ दे क्योंकि आप उसके साथ पूरी ज़िंदगी बिताने के सपने देखना शुरू कर देते हैं. इससे उबरना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है और इस तकलीफ से किसी को भी संभलने में सालों साल का समय लग जाता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)