Relationship Advice: कई बार हम ऐसी किसी टॉक्सिक लड़की के साथ रिलेशनशिप में आ जाते हैं जो हमारी जिंदगी की शांति भंग कर देती है. आपको आपके करियर पर फोकस नहीं करने देती और चाहती है कि आप अपना सारा वक्त सिर्फ उसी को दें, मगर भागदौड़ भरी जिंदगी में और परिवार की जिम्मेदारियों की वजह से ऐसा करना आपके लिए संभव नहीं होता. कई बार इन्ही सब वजहों से हम तंग आकर रिलेशनशिप से छुटकारा पाना चाहते हैं.


हालांकि सामने वाली लड़की का रिस्पॉन्स इसको लेकर खतरनाक न हो, इसके लिए हम चाहते हैं कि शांति से बात खत्म हो जाए और कोई चिकचिक-झिकझिक न हो. अगर आप भी अपनी टॉक्सिक गर्लफ्रेंड से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इन टिप्स को अपना सकते हैं, जिससे आपकी बात भी रह जाएगी और गर्लफ्रेंड की नजर में आपकी वैल्यू भी नहीं गिरेगी.


1. कुछ समय के लिए हैंडसम दिखना बंद कर दें


लड़कियां अक्सर हैंडसम लड़कों से आकर्षित होती हैं, खासकर जब वो लड़का खुद उन्हीं का ब्वॉयफ्रेंड हो. अगर वास्तव में आप टॉक्सिक गर्लफ्रेंड से तंग आ गए हैं तो कुछ समय के लिए स्मार्ट दिखना बंद कर दें. अस्त व्यस्त रहना शुरू कर दें. अपना ड्रेसिंग स्टाइल भी उनसे मुलाकात के दौरान थोड़ा अजीबोगरीब कर लें. 


2. शादी का बनाएं बहाना


आप अपनी टॉक्सिक गर्लफ्रेंड से छुटकारा पाने के लिए शादी का बहाना भी बना सकते हैं कि "फैमिली ने शादी तय कर दी है और अब हमारा कुछ नहीं हो सकता है. क्योंकि अगर मैं उनके खिलाफ जाता हूं तो वे मुझे घर से निकाल सकते हैं." इसी तरह के बहाने पिरोकर बना दें. ध्यान रहे कि गर्लफ्रेंड को शांति से मनाना है, एकदम शांत होकर और प्यार से.


3. करियर का बहाना


ये बहाना आमतौर पर लड़की और चाहे लड़का, हर कोई बनाता देखा जाता है कि "यार पहले करियर पर ध्यान देना है. कुछ करना और बनना है". आप भी इसी तरह से बहाना बना सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि आपका कोई करियर टारगेट होना चाहिए, जो उसको मालूम हो. ये नहीं कि हवा में तीर चलाया जा रहा है और आपके पास कोई करियर टारगेट ही नहीं है. 


4. इम्प्रेस करने वाली चीजें न करें


आपको अगर गर्लफ्रेंड से छुटकारा पाना है तो उनके सामने ऐसी कोई बात न कहें, जिससे वे इम्प्रेस होती रहें. क्योंकि जिससे आप इम्प्रेस्ड होते हो वो हमेशा ही आपको अच्छा लगता रहेगा. आप गर्लफ्रेंड को यह एहसास दिलाएं कि आप स्मार्ट नहीं है और ना ही स्टाइलिश है. आपको कपड़े पहनने का ढंग भी नहीं है या आप फ्यूचर में उसके साथ फिट नहीं बैठ सकते.  


ये भी पढ़ें: Breakup: टूट गया है दिल, ब्रेकअप से हैं परेशान? ये 5 टिप्स अपनाएं, दूर हो जाएगी टेंशन