Relationship Advice : प्यार दुनिया की बेस्ट फीलिंग होती है. किसी से प्यार होना मानों दुनिया बदल जाना लेकिन अगर यही प्यार किसी ग़लत इंसान से हो जाए तो ज़िंदगी मानों बर्बाद सी लगती है. कई बार हम ऐसे शख्स के साथ रिलेशनशिप में आ जाते हैं जो हद से ज़्यादा पज़ेसिव होता है और बस यही हमारे रिश्ते की बर्बादी की शुरुआत होती है. बहुत ज़रूरी है ये जानना कि क्या आपका पार्टनर एक पज़ेसिव पार्टनर है? क्योंकि अगर ऐसा है तो जितना जल्दी हो आपको इस रिश्ते से बाहर आ जाना चाहिए. 


लगातार मैसेज-कॉल करते रहते हैं पज़ेसिव पार्टनर-
पज़ेसिव पार्टनर की सबसे बड़ी पहचान ये होती है कि वो आपको किसी भी कीमत पर अकेला नहीं छोड़ना चाहते. वो किसी न किसी बहाने से आपको मैसेज या कॉल करते रहेंगे कि आप कहां हैं और किसके साथ हैं. अगर आपका पार्टनर भी ऐसा ही करता है तो जितनी जल्दी हो सके उनसे रिश्ता तोड़ लें.


कंट्रोलिंग होते हैं पज़ेसिव पार्टनर- 
एक पज़ेसिव पार्टनर की खास पहचान ये भी होती है कि वो हद से ज़्यादा कंट्रोलिंग होते हैं. वो हर कीमत पर चाहते हैं कि आप सिर्फ उनकी बात मानें और उनके इशारे पर चलें. अगर आपका पार्टनर भी ऐसा करता है तो आपका उनसे अलग हो जाना ही बेहतर है. 


रिश्ते बर्बाद कर देती है पज़ेसिवनेस-
अगर आप किसी पज़ेसिव पार्टनर के साथ रिलेशनशिप में हैं तो इस बात को अपने ज़हन में बिठा लीजिए कि ऐसे पार्टनर के साथ रहने में आपकी ज़िंदगी पूरी तरह से खराब हो जाती है. ऐसे पार्टनर सिर्फ आप पर हक जमाना चाहते हैं और अगर वो ऐसा नहीं कर पाते तो फिर झगड़े शुरू होते हैं और धीरे-धीरे कर के आपका रिश्ता बर्बाद होने लग जाता है. 


ये भी पढ़ें- Love Advice : अब WhatsApp बताएगा कि क्या आपके Crush को भी हो गया है आपसे प्यार, जानें कैसे ?


Relationship Advice : अगर आप भी बनना चाहते हैं Ideal Couple तो अपनाने होंगे बस ये तरीके, आपके रिश्ते की मिसाल देंगे लोग