Relationship Advice: ईशा देओल ने फैमिली के लिए छोड़ा था करियर, अगर आपको चुनाव करना हो रहा है मुश्किल तो अपनाएं ये तरीका
Family vs Career: एक लड़की की जिंदगी में एक समय ऐसा आता है जब उसे ये चुनना पड़ जाता है कि शादी के बाद परिवार को पूरी तरह से संभाल लिया जाए या अपने काम के साथ रिश्तों को आगे बढ़ाया जाए..
Relationship Advice: कई बार हमारी जिंदगी में ऐसे मोड़ आते हैं जब हमें दो बहुत ही खास चीजों में से किसी एक को चुनना होता है. फैसला बेहद मुश्किल होता है लेकिन लेना भी जरूरी होता है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण है एक लड़की, जिसे ये चुनना हो कि शादी के बाद परिवार को पूरी तरह से संभाल लिया जाए या अपने काम के साथ रिश्तों को आगे बढ़ाया जाए. ऐसा नहीं है कि आपकी या हमारी जिंदगी में ही ये मोड़ आए, बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज भी इस दौर से गुजर चुके हैं. ईशा देओल इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं.
ईशा ने पत्नी बनते ही छोड़ा करियर
ऐसा बिल्कुल नहीं है कि ईशा देओल के लिए उनका करियर जरूरी नहीं था लेकिन जब ईशा की शादी हुई तो उन्होंने अपने परिवार को अपना पूरा वक्त देने के लिए सिर्फ अपनी फैमिली को ही चुना. आज ईशा अपनी फैमिली में बेहद खुश हैं. कई बार ऐसा होता है कि एक लड़की के लिए ये चुनना मुश्किल हो जाता है कि वो अपना करियर चुने या अपनी फैमिली, ऐसे में शांत मन से सबसे पहले तो ये सोचिए कि क्या आप दोनों चीज़ों को एक-साथ मैनेज कर पाएंगी? अगर हां तो कोई परेशानी ही नहीं है लेकिन अगर नहीं तो आपके हिसाब से जरूरी क्या है. अपनी जरूरत के हिसाब से ही सेलेक्ट कीजिए.
आर्थिक स्थिति का भी रखें खयाल
अगर आपके दिमाग में ये बात आ रही है कि आपको करियर के आगे अपनी फैमिली को रखना चाहिए तो ये जरूर देखें कि कहीं नौकरी छोड़ने के बाद आपकी आर्थिक स्थिति न चरमरा जाए. कई बार हम जोश जोश में फैसला कर लेते हैं लेकिन बाद में पछताते हैं. ऐसे में इस बात का खयाल जरूर रखिए कि अगर आप नौकरी छोड़ रही हैं तो आगे एक्सपेंसेज कैसे मैनेज होंगे.
फैमिली को ठीक से समय दे पाएंगी आप?
अगर आप अपने करियर के साथ फैमिली को चुन रही हैं तो आपको ये जरूर देखना है कि क्या आप चीज़ों को मैनेज कर पाएंगी. क्या अपने काम से समय निकाल कर अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पैंड कर पाएंगी? अगर आप दोनों चीज़ों को ऐसे बैलेंस कर सकती हैं जिससे आपको लगे कि आप दोनों जगह अपना पूरा टाइम दे रही हैं तो जरूर इसे चुनिए.
ये भी पढ़ें- Relationship Advice : लव मैरिज के बाद ज़रूर आती हैं ये परेशानियां, जानकर पहले ही कस लें कमर
Relationship Tips: होने वाली भाभी हो जाएंगी फिदा, ऐसे बनाएं उनसे खूबसूरत रिश्ता