Relationship Advice : नई बहू की ये हरकतें करवा सकती हैं ससुरालवालों से रिश्ते खराब, कभी न करें ये ग़लतियां
Relationship Tips : एक लड़की होने के नाते आपको कुछ बातों का भी खयाल रखना होता है ताकि आगे चलकर आपको किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े.
Advice For New Brides : शादी ज़िंदगी का एक बहुत बड़ा फैसला होता है और शादी के बाद किसी की भी ज़िंदगी अचानक से बदल जाती है. किसी की भी शादी के बाद अगर सबसे बड़ा बदलाव आता है एक लड़की की ज़िंदगी में. उसके घर से लेकर उसका रहन-सहन सब बदल जाता है लेकिन आपको एक लड़की होने के नाते कुछ बातों का भी खयाल रखना होता है ताकि आगे चलकर आपको किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े.
खर्चों पर लगाएं लगाम-
आपको इस बात का खयाल रखना है कि आपकी नई-नई शादी हुई है ऐसे में ससुरालवाले आपकी तरफ अपना पूरा ध्यान रखते हैं. आप जितना हो सके फिजूलखर्ची के बचें. आपका बिना बात का हर समय पैसे उड़ाना आपकी इमेज को आपके ससुरालवालों की नज़र में खराब कर सकता है.
मायके वालों से न लें हर बात पर रॉय-
आपको अब ये समझना होगा कि अब आप एक नए घर में हैं और नए लोगों के बीच और यही नए लोग आपका परिवार भी हैं. एक ऐसा परिवार जिसके साथ आपको ज़िंदगी भर रहना है. ऐसे में अगर आपको किसी भी मुद्दे पर किसी की सलाह चाहिए तो अपने पति या ससुरालवालों से पूछें न कि हर बात अपने मायकेवालों से डिस्कस करें. अगर आप अपने किसी भी फैसले में ससुरालवालों को इन्वॉल्व नहीं करेंगी तो ये बात उन्हें खल करती है.
सिर्फ पति पर ही न लुटाएं प्यार-
अगर आप ये सोच रही हैं कि सिर्फ पति पर ही प्यार लुटाकर आप सभी के दिल में जगह बना सकती हैं तो आप पूरी तरह से ग़लत हैं. पति के साथ-साथ ससुरालवालों को भी उतना ही प्यार और इज्जत आप नहीं दे रही हैं जितना अपने घरवालों को देती हैं तो ये आपके लिए आगे दिक्कत की बड़ी वजह बन सकता है.
ये भी पढ़ें- Relationship Advice: बेहद Selfish है आपका पार्टनर अगर कर रहा है वो ऐसी हरकतें
Winter Tips: ठंड के मौसम में बेबी का इस तरह रखें ख्याल, अपनाएं ये हेल्थ टिप्स