(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Advice for New Brides : नई बहुओं को ज़रूर झेलनी पड़ती हैं ये परेशानियां, जानें कैसे निपटें
Relationship Advice : जब भी एक लड़की बेटी से बहू बनती है तो इसी के साथ उसके ऊपर तमाम ज़िम्मेदारियां और कई परेशानियां आती हैं जिनसे निपटना इतना भी मुश्किल नहीं है जितना आप सोच रही हैं.
Tips For New Bride : जब भी एक लड़की बेटी से बहू बनती है तो इसी के साथ-साथ उसके ऊपर तमाम ज़िम्मेदारियां भी आ जाती हैं और साथ ही आती हैं कई परेशानियां. अगर आपकी भी शादी हुई है तो आप भी ज़रूर इन परेशानियों से दो-चार हुई होंगी.चलिए जानते हैं वो कौन सी परेशानियां हैं जो हर लड़की को शादी के बाद झेलनी ही पड़ती है.
ज़िम्मेदारियों का सामना-
नई-नई ज़िम्मेदारी किसी के ऊपर भी पड़ेंगी तो लाज़मी है कि उसे थोड़ी-बहुत दिक्कत हो सकती है. ऐसे में एक लड़की के ऊपर एक अच्छी बहू, एक अच्छी पत्नी की ज़िम्मेदारियां अचानक से आ जाती हैं. ऐसे में टेंशन लेने के बजाए आप ये सोचें कि आप अपनी तरफ से अपना 100 प्रतिशत दे रही हैं. कोई क्या सोच रहा है उससे आपको फर्क नहीं पड़ना चाहिए बल्कि आपको फर्क इससे पड़ना चाहिए कि आप अपनी तरफ से कैसी कोशिश कर रही हैं.
हसबैंड से बॉन्डिंग ज़रूरी-
शादी के बाद सबसे बड़ा टास्क है अपने पति से बॉन्डिंग बनाना. एक बिल्कुल नए इंसान के साथ ऐसा रिश्ता बनना जो बाकी सभी रिश्तों से खास है. ऐसे में अगर आप भी ऐसी ही परेशानी का सामना कर रही हैं कि अपने पति से कैसे एक अच्छा बॉन्ड बिठाएं तो आपको बस खुद को वैसा ही रखना है जैसी असल में आप हैं. आपकी यही बात आपके पति को भा जाएगी कि आपके अंदर दिखावटीपन बिल्कुल भी नहीं है और आपकी और उनकी बॉन्डिंद खुद-ब-खुद बन जाएगी.
पर्सनल स्पेस की होती है दिक्कत-
शादी के पहले आप जैसे चाहें वैसे रह सकती हैं लेकिन शादी के बाद चीज़ें पूरी तरह से बदल जाती हैं. आपको पर्सनल स्पेस मिलनी पूरी तरह से बंद हो जाती है. आप हमेशा अपने ससुरालवालों से घिरे होते हैं और ये बात कहीं न कहीं आपको परेशान करती है, ऐसे में टेंशन लेने की बजाए आप इस बात को अपने मन में बिठा लें कि ये सब बस कुछ दिन की दिककत है. दरअसल नई शादी के बाद दुल्हन को ये फेस करना ही पड़ता है, जैसे-जैसे समय बीतता जाता है वैसे-वैसे आपको अपनी पर्सनल स्पेस मिलनी शुरू हो जाती है.
Relationship Advice : कभी न करें पार्टनर को ऐसे messages , रिश्ता बचाना हो जाएगा मुश्किल