Relationship Advice: अगर आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो ज़ाहिर सी बात है उनका मूड अच्छा होना लाज़मी है और खासकर तब जब आप उन्हें पार्टी में लेकर जा रहे हों. पार्टी में पार्टनर के साथ जाने से न सिर्फ आप दोनों को साथ टाइम स्पैंड करने का मौका मिलता है बल्कि आप एक-दूसरे के साथ इंजॉय भी कर पाते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ कहीं पार्टी में जा रहे हैं तो आपको कुछ खास बातों का खयाल रखना है कि भूलकर भी आपसे ये ग़लतियां न हों ताकि आपके पार्टी में इंजॉय करने के प्लान पर पानी न फिर जाए.


ज़्यादा देर अकेला न छोड़ें


कई बार लोग पार्टीज़ में अपने दोस्तों से मिलने के बाद ये भूल जाते हैं कि वो अपने पार्टनर को भी साथ में लेकर आए हैं. दोस्तों के साथ इतना मशगूल हो जाते हैं कि पार्टनर को काफी देर तक के लिए अकेला छोड़ देते हैं. आपको इस बात का खयाल रखना है कि आप जब भी अपने पार्टनर के साथ पार्टी में जाएं तो उनके साथ ही रहें ताकि उनको अकेला या असहज न महसूस हो. 


दोस्तों से मुलाकात न करवाना


अगर आप अपने पार्टनर को किसी पार्टी में लेकर जाते हैं और उनकी मुलाकात अपने दोस्तों से नहीं कराते हैं तो ये बात उनको बुरी लग सकती है. उन्हें ऐसा फील होगा कि या तो आप अपने रिलेशनशिप को दुनिया के सामने नहीं लाना चाहते या फिर आप उन्हें लेकर सीरियस नहीं है. ऐसे में जब भी किसी पार्टी में जाएं तो अपने पार्टनर को खुशी-खुशी अपने दोस्तों से मिलवाएं. 


पार्टी में ही लड़ पड़ना


जब दो लोग एक-दूसरे से प्यार करते हैं तो उनके बीच झगड़ा होना लाज़मी है लेकिन आपको इस बात का खयाल रखना है कि जब भी आप अपने पार्टनर के साथ किसी पार्टी में जाएं तो वहां किसी भी कीमत पर झगड़ा न करें. ऐसे में न सिर्फ आप दोनों का मूड ऑफ होगा बल्कि लोगों के सामने भी आप लोगों की बेइज्जती होगी. ऐसे में पार्टी में जाकर सिर्फ इंजॉय करें, किसी भी बात को लेकर वहां झगड़ा करना ठीक नहीं है. 


ये भी पढ़ें- Bridal Makeup Tips: जल्द होने वाली है शादी तो भूलकर भी ना करें ये गलती, पूरा लुक हो जाएगा खराब


Love After Divorce : तलाक के बाद किसी को Date करने से पहले मन में ठान लें ये बातें, कभी नहीं बहेंगे आंसू