Relationship Tips: अगर हम किसी से सच्चा प्यार करते हैं तो हम उसे खोने से बहुत डरते हैं. हमें लगता है जैसे अगर कहीं उन्होंने हमें छोड़ दिया तो हमारी पूरी दुनिया बर्बाद हो जाएगी लेकिन एक बात जो आपने शायद नोटिस की हो कि आप अपने पार्टनर को खोने से जितना ज़्यादा डरेंगे आपको लेकर वो उतना ही लापरवाह होते चले जाएंगे और कहीं न कहीं ये बात आपको अंदर से इतना परेशान कर देगी कि आप कभी भी चैन से जी नहीं पाएंगे. अगर आप भी ऐसी ही सिचुएशन से गुज़र रहे हैं तो आपको इस डर को निकाल फेंकना बेहद ज़रूरी है, क्योंकि अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपको आगे चलकर तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. 


खुद को खोने लग जाते हैं आप-


किसी को खोने के डर से एक वक्त ऐसा आता है कि आप खुद को ही खोने लग जाते हो. आपको ऐसा लगता है कि जो-जो बातें आपके पार्टनर को आपके अंदर पसंद नहीं हैं आप उन्हें सुधार लें लेकिन ऐसे में आपको इस बात का खयाल रखना है कि अगर आप खुद को सिर्फ इसलिए बदल रहे हैं कि आपके पार्टनर को पसंद नहीं है तो आप ये समझ लीजिए आप अबतक की सबसे बड़ी गलती कर रहे हैं क्योंकि खुद को किसी दूसरे के लिए खो देना उसे खोने से ज़्यादा खतरनाक होता है. 


ये भी पढ़ें- Relationship Situations: जब बेटी Shweta Bachchan Nanda के इस सवाल पर निशब्द हो गई थीं Jaya Bachchan, मां बनने के बाद हर महिला फेस करती है ये सिचुएशन


उन्हें कराएं अपनी अहमियत का एहसास-


जब आप किसी को खोने से डरते हैं तो आपका पार्टनर इस बात को बखूबी समझ लेता है और अगर उसने ये बात समझ ली तो वो इस बात का फायदा उठाने से कभी पीछे नहीं हटेगा. उसे पता होगा कि सिर्फ आपको छोड़ने भर की धमकी देकर वो आपसे वो सारे काम करा सकता है जो वो चाहता है. ऐसे में अपने पार्टनर के सामने कभी ये डर न आने दें कि आप उन्हें खोने से डरते हैं बल्कि उन्हें ये फील होना चाहिए कि आप उन्हें कभी भी छोड़ सकते हैं ऐसे में उन्हें आपकी एहमियत का पता चलेगा. 


ये भी पढ़ें- Travel Ideas: Office से मिली है एक दिन की छुट्टी तो UP की इन जगहों को करें Explore


कभी गलत बात को न स्वीकारें-


कभी भी अपने पार्टनर की ऐसी बात को न स्वीकारें जो आपको जायज नहीं लग रही है वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि कहीं वो आपको छोड़ न दें. पार्टनर के दिल में आपको खोने का डर बने इसके लिए आपको न सिर्फ अपनी बात पर अटल रहना है बल्कि उन्हें ये भी जता देना है कि किसी भी गलत बात में उनकी मनमानी आप बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे चाहे इसके लिए रिश्ता ही क्यों न तोड़ना पड़े. ऐसा करके आप न सिर्फ अपने दिल के डर को निकाल पाएंगे बल्कि आपका पार्टनर भी आपको खोने डरने लग जाएगा.