Relationship Advice: पुरुषों की ये आदतें कभी-कभी पार्टनर को कर देती हैं निराश, इसे तुरंत बदल लें
Relationship Tips: पुरुषों की कुछ ऐसी आदतें जिन्हें महिलाएं बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं, अगर आपकी शादी हो चुकी है या आपकी कोई गर्लफ्रेंड है, तो आप इन आदतों को सुधार लें, रिलेशन अच्छा चलेगा.
Relationship Tips and Advice: चाहें रिश्ता गर्लफ्रेंड- बॉयफ्रेंड का हो या पति-पत्नी का, हर रिश्ते में दोनों तरफ से एफर्ट होना जरूरी है वरना रिश्ते के टूटने के चान्सेस बढ़ जाते हैं. पहला शख्स अगर गिरे तो उसे दूसरे शख्स को उठाना चाहिए. दोनों को एक दूसरे को समझना बहुत जरूरी है तभी रिलेशनशिप आगे तक चलता है. ये कुछ ऐसी आदतें हैं जो महिलाओं को नापसंद है और इसी के कारण रिलेशन कमजोर हो जाता है, इसे जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी सुधार लें, इससे आप दोनों का रिलेशन बचा रहेगा और साथ ही रिलेशन में मजबूती भी आएगी.
इमोशनली कनेक्टेड ना रहना
महिलाएं हमेशा चाहती हैं कि उनका पति उन्हें समझे और उन्हें सपोर्ट करे. कई बार लड़के इन चीजों को अनदेखा कर देते हैं, वो बताने की कोशिश भी करती हैं लेकिन लड़के उस बात को समझ नहीं पाते हैं, जिससे महिलाएं निराश हो जाती हैं. अगर पुरुषों को अपना टूटता रिश्ता बचाना है तो इस बात को जल्द से जल्द समझें और इसपर वर्क करें.
जिम्मेदारियों को गंभीरता से ना लेना
महिलाएं अक्सर घर और परिवार की ज़िम्मेदारियां उठा लेती हैं और वही चीजें वो अपने पति या बॉयफ्रेंड से उम्मीद करती हैं. कई बार आपसे मार्केट से सामान मंगवाने को बोलती हैं तो आप भूल जाते हैं, इससे वह निराश हो जाती हैं. आपको घर और बाहर दोनों ही कामों में हाथ बटाना चाहिए, इससे आप उनकी मदद करेंगे और आपका रिलेशन भी अच्छा चलेगा.
टॉक्सिक रिलेशनशिप
कुछ पति या बॉयफ्रेंड स्टार्टिंग से ही स्ट्रिक्ट होते हैं और फीलिंग्स को कम से कम दिखाते हैं. ऐसे में महिलाएं डर जाती हैं और अपनी फीलिंग्स सोच-समझकर ही शेयर कर पाती हैं लेकिन ऐसे में उन्हें रिलेशन में घुटन होने लगती है और वो ऐसी रिलेशनशिप से बाहर आना पसंद करती हैं. अगर आप इस सिचुएशन को समय रहते नहीं समझे तो ये स्ट्रिक्ट नेचर आप पर भारी पड़ सकता है.
हर बात पर गलत ठहराना
कई बार पुरुष महिलाओं को गलत ठहरातें हैं या उन्हें ऐसे ट्रीट करते हैं जैसे उनकी गलती है. अगर आप भी ऐसे लोगों में से एक हैं तो आपको संभलने की जरूरत है क्योंकि पुरुषों की ये आदत महिलाओं को काफी गुस्सा और निराश कराती हैं. ऐसे में उन्हें लगता है कि उनकी बातों को नीचा दिखाया जा रहा है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: कहीं आपको भी तो हर वक्त नहीं सताता रिजेक्शन का डर?अगर हां, तो इस गंभीर समस्या की चपेट में हैं आप