Relationship Tips : अगर Negative हो गया है आपका Partner तो ऐसे करें Deal , फिर से खिल उठेगा रिश्ता
How To Deal With A Negative Partner : कई बार ऐसा होता है कि हमारा पार्टनर हद से ज़्यादा निगेटिव हो जाता है. कुछ भी बोलते ही झगड़ा शुरू कर देना उनकी आदतों में शुमार होने लगता है.
Relationship Advice : कई बार ऐसा होता है कि हमारा पार्टनर हद से ज़्यादा निगेटिव हो जाता है. छोटी-छोटी बातों पर चिढ़ना, रिएक्ट करना और कुछ भी बोलते ही झगड़ा शुरू कर देना उनकी आदतों में शुमार होने लगता है. अगर आपका पार्टनर भी ऐसे ही निगेटिव रिएक्ट कर रहा है तो ज़रूरी नहीं है कि आपको उनसे ब्रेकअप ही कर लेना चाहिए. आपको उन्हें समझना होगा और ये सोचना होगा कि उन्हें सुधारने के लिए आप क्या कर सकते हैं.
कोशिश करें गुस्से पर चिल्ला कर न करें रिएक्ट-
जब हमारा पार्टनर निगेटिव हो जाता है तो कई बार वो हमसे बात करते-करते चिल्ला पड़ते हैं ऐसे में अगर आपका पार्टनर भी ऐसे ही रिएक्ट कर रहा है तो उनसे लड़ने के बजाए उन्हें समझाने की कोशिश करें. हो सकता है वो अंदर ही अंदर किसी बात से बहुत ज़्यादा परेशान हों और इसी के चलते छोटी-छोटी बात पर झुंझला जाते हों.
कोशिश करें, पॉज़िटिव रखें माहौल-
कई बार ऐसा होता कि हमारा पार्टनर इतना निगेटिव हो जाता है कि हमें समझ भी नहीं आता कि हम करें तो करें क्या. ऐसे वक्त में आपको काफी समझदारी से काम लेना है और कोशिश करनी है कि माहौल को पॉज़िटिव बनाकर रखें. उनके पसंदीदा गाने लगाएं या उनकी पसंद की कोई डिश भी परोस सकती हैं ताकि वो थोड़ा बेहतर महसूस करें.
करें सुनने और समझने की कोशिश-
कई बार पार्टनर सीधे तौर पर न सही लेकिन किसी तरह से आपको अपनी परेशानी बताने की कोशिश करते हैं, बस आपको उनकी बात को सुनने और समझने की कोशिश करनी होगी. आपको ये जानना होगा कि कौन सी बात है जो उन्हें इतना परेशान कर रही है ताकि आप उनकी मदद कर सकें और एक बार फिर से असल मायनों में अपने पार्टनर को वापस पा सकें.
ये भी पढ़ें- Love Advice : अब WhatsApp बताएगा कि क्या आपके Crush को भी हो गया है आपसे प्यार, जानें कैसे ?