Relationship Advice: रूठ गई हैं सासू मां तो ये Gift आएंगे काम, देखकर झट से खिल उठेगा उनका चेहरा
Relationship Tips: किसी कारणवश आपकी सासू मां आपसे रूठ गई हैं तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप उन्हें ऐसे गिफ्ट्स दे सकती हैं जिसके बाद उनका गुस्सा रहना एकदम नामुमकिन है.
How to Impress Mother In Law: दुनिया में अगर किसी भी रिश्ते में सबसे ज्यादा रूठना-मनाना होता है तो वो है सास-बहू का रिश्ता जिसमें प्यार है, तकरार है और एक दूसरे का साथ है. ऐसे में अगर किसी कारणवश आपकी सासू मां आपसे रूठ गई हैं तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप उन्हें ऐसे गिफ्ट्स दे सकती हैं जिसके बाद उनका गुस्सा रहना एकदम नामुमकिन है क्योंकि ये गिफ्ट हैं ही इतने खास जो उनको पसंद तो आएंगे ही साथ ही आपके बीच की सारी खटास को खत्म कर देंगे.
पसंद के कपड़े जीत सकते हैं दिल-
आपकी सासू मां को जो साड़ी या सूट पसंद हो या किसी खास कपड़े पर उनका दिल अटक जाता हो तो आप उसे पर्चेज कर सकते हैं. आपको बस उनकी पसंद का कपड़ा खरीदना है और एक गिफ्ट पैक में रखकर उनके कमरे में रख देना है. हां, सॉरी कार्ड लगाना न भूलिएगा. ऐसा करने के बाद आप खुद देखिएगा कैसे वो सारा गुस्सा भूलकर आपको गले लगा लेंगी.
गहनों से भी बन सकती है बात-
अगर आपकी सासू मां को भी गहनों का शौक है तो कम पैसों में उन्हें मनाने का ये तरीका अच्छा है. आप चांदी की बिछिया, पायल या ब्रेसलेट खरीद सकती हैं जो बजट फ्रैडली भी हैं और आपकी सासू मां को पसंद भी आ जाएंगे. आपको बस एक अच्छी सी डिजाइन की पायल या बिछिया खरीदनी है और प्यारी सी पैकिंग कर के एक सॉरी कार्ड के साथ अपनी सासू मां को दे देनी है फिर देखिए कैसे आपकी सासू मां झट से मान जाती हैं.
कस्टमाइज गिफ्ट-
अपनी तारीफें किसे नहीं पसंद और आपको भी अपनी सासू मां को मनाने के लिए तारीफों का ही सहारा लेना है. बस थोड़े अनोखे अंदाज में. आप उन्हें एक कस्टमाइज कप, कीरिंग या पिल्लो दे सकते हैं. जिसमें उनकी खूबसूरत सी तस्वीर के साथ बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा हो 'YOU ARE BEST MOTHER IN LAW OF THE WORLD'. इस गिफ्ट के साथ एक सॉरी कार्ड रखकर अपनी सासू मां को दे दीजिए फिर देखिए उनका खिलखिलाता चेहरा.
ये भी पढ़ें- Relationship Advice: Breakup के बाद अपनी Single Life पर करें Focus, ऐसे भूलें अपना Past
Relationship Tips : ग़लती से भी न करें पत्नी को कंट्रोल करने की कोशिश, इन बातों से बचें