Relationship Advice: रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के लिए लोग कई तरह की कोशिशें करते हैं. कई लोग साथ में क्वालिटी टाइम बिताने के लिए घूमने के लिए निकल जाते हैं तो कई लोग तरह-तरह के डेट प्लान करके रिलेशनशिप को स्ट्रॉन्ग बनाने का प्रयास करते हैं. हालांकि क्या आपको यह मालूम है कि एक और तरीका है, जिसकी मदद से आप अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को और स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं. जी हां और यह तरीका गेम्स खेलने का है. आप गेम खेलकर भी अपने रिलेशनशिप को इंटरेस्टिंग बना सकते हैं.
जिस गेम के बारे में हम बताने जा रहे हैं, उस गेम को खेलने से आपके और आपके पार्टनर के बीच प्यार भी बढ़ेगा और अगर दोनों के दरमियान कोई सच छिपा हुआ होगा तो वह भी बाहर आ जाएगा. आइए जानते हैं किन-किन खेलों को खेलकर आप क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं.
दिस या दैट (This or That)
यह खेल काफी आसान है और मजा भी काफी आता है. आपको इस गेम में दो चीजों के नाम बताने होते है, जिसमें से आपके साथी को उनमें से एक ऑप्शन चुनना पड़ता है. और फिर उनके उत्तर देने से पहले आप उनके उत्तर का अनुमान भी लगा सकते हैं. इसके अलावा, आप उनसे पूछ सकते हैं कि आप दोनों में से क्या चुनेंगे.
दो सच और एक झूठ (Two Truths And A Lie)
यह गेम भी काफी इंटरेस्टिंग है, जो आप अपने पार्टनर के साथ एन्जॉय कर सकते हैं. इस गेम में आप बारी-बारी से 3 बातें कहें. इन तीन बातों में से दो बातें सच और एक झूठ होनी चाहिए. आपके पार्टनर को अब अनुमान लगाना होगा कि कौन सी बात आपने झूठ कही है. यह गेम न केवल एक मजेदार गेम है, बल्कि कुछ गहरे छिपे रहस्यों को भी उजागर करने का एक शानदार तरीका है.
वन वर्ड आंसर (One Word Answers)
इस गेम आप सवाल पूछ सकते हैं और अपने साथी से एक वर्ड में आंसर देने के लिए कह सकते हैं. आप एक टीम के रूप में एक सेंटेंस बना सकते हैं और बारी-बारी से एक-एक शब्द बोल सकते हैं और एक-दूसरे को पूरा करने के लिए कह सकते हैं. इस खेल को अलग-अलग तरह के खेलों में परिवर्तित भी किया जा सकता है. इस गेम को आप अपने रिलेशन को मजबूत करने के लिए अपने पार्टनर के साथ खेल सकते हैं. इसके अलावा आप रोमांटिक स्कैवेंजर हंट्स, ड्रिंकिंग रूलेट, स्क्रैबल, क्विज़, कराओके का गेम भी खेल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Bleeding After Intercourse: पहली बार सेक्स के बाद महिलाओं को होती है 'ब्लीडिंग', इस बात में कितनी सच्चाई?