Relationship Tips : Relationship में नहीं रही पहले जैसी बात तो ऐसे वापस से पटरी पर लाएं रिश्ते की गाड़ी
How To Fix Broken Relationship : कई बार अपनी तरफ से हर कोशिश करने के बाद भी हमारा रिश्ता हमारी आंखों के सामने बिखरता चला जाता है और हम बस यही सोचते रह जाते हैं कि आखिर हमसे ग़लती कहां हुई.
Relationship Advice : कई बार अपनी तरफ से हर कोशिश करने के बाद भी हमारा रिश्ता हमारी आंखों के सामने बिखरता चला जाता है और हम बस यही सोचते रह जाते हैं कि आखिर हमसे ग़लती कहां हुई. अगर आप भी इसी उहापोह की स्थिति से गुज़र रहे हैं तो परेशान होने की बजाए आप ये सोचिए कि रिलेशनशिप को वापस से कैसे सही किया जा सकता है.
किसी भी रिश्ते को सुधारने में लगता है समय -
आपको ये समझना होगा कि अगर आपको अपना रिश्ता ठीक करना है तो आप अचानक से सब ठीक नहीं कर सकते. इन चीज़ों में समय लगता है और फिर धीरे-धीरे ही रिश्ते सुधरते हैं ऐसे में अपनी तरफ से कोशिश करते रहिए और फिर देखिए कैसे आपका रिश्ता बिल्कुल ठीक हो जाता है.
रिश्ते में दोस्ती का होना ज़रूरी-
किसी भी रिश्ते की नींव दोस्ती ही होती है. अगर आपके पार्टनर और आपके बीच चीज़ें खराब हैं तो आपको अपने बीच वापस से स्पार्क जगाने के लिए दोस्ती का हाथ बढ़ाना होगा. आपको अपने पार्टनर को समझना होगा और इस बात को अपने ज़हन में रखना होगा कि अगर आप अपने पार्टनर से दोस्ती की शुरुआत करेंगे तो रिश्ता अपने आप ही समय के साथ सुधर जाएगा.
एक माफी से बन जाएगी सारी बात-
अगर आपके और आपके पार्टनर के बीच कुछ गड़बड़ चल रही है तो आप अपनी तरफ से पहल करते हुए एक बार माफी मांग लें क्योंकि हो सकता है आपकी एक माफी आपके पूरे रिश्ते को सुधार दे. कई बार रिश्तों में प्यार तो होता है लेकिन तकरार के चलते वो कहीं छुप सा जाता है. एक बार प्यार से अपने पार्टनर को कहीं बाहर ले जाइए,उन्हें एक गिफ्ट के साथ एक सॉरी कार्ड दीजिए. आपको खुद ये एहसास होगा कि आपके और आपके पार्टनर के बीच की दूरियां मिट रही हैं.
ये भी पढ़ें- Relationship Advice : इन हरकतों से जानें कहीं आपका Partner आपके साथ पैसों के लिए तो नहीं ?