Relationship Advice: अगर गलती से अपने पार्टनर का दुखा दिया है दिल तो ऐसे दूर करें गिला-शिकवा
Relationship Advice: हम कई बार कुछ ऐसा बोल देते हैं जिससे पार्टनर हर्ट हो जाता है तो अगर आपसे भी ऐसी गलती हो गई है तो यहां जानिए आप कैसे अपने पार्टनर को मना सकते हैं.
How to Convince Angry Life Partner: कई बार हमारी भाषा हमारे रिश्ते के लिए बड़ी परेशानी की वजह बन सकती है ऐसे में हम कई बार कुछ ऐसा बोल देते हैं जिससे हमारे पार्टनर हर्ट हो जाता है तो अगर आपसे भी ऐसी गलती हो गई है तो चलिए हम बताते हैं कि आप कैसे अपने पार्टनर को मना सकते हैं.
सॉरी कहने में न करें देर
सॉरी कहने से कोई भी छोटा नहीं होता ये बात तो आपने सुनी ही होगी तो ऐसे में अगर आपने अपने पार्टनर को हर्ट कर दिया है तो आप तुरंत उन्हें सॉरी बोल दें ताकि बात वहीं पर खत्म हो जाए. ऐसा करने से आप अपने और अपने पार्टनर के बीच की दूरी को झट से मिटा सकते हैं.
बात करने का लहज़ा बदलें
आपका पार्टनर आपकी लैंगवेज से अगर हर्ट हुआ है तो अपने बात करने का लहज़ा बदलें क्योंकि हो सकता है दिक्कत यहीं से शुरू हुई हो. कई बार हमारे किसी बात को कहने का ढंग इतना बुरा होता है कि वो बात सामने वाले को चुभ जाती है भले ही हमारा मतलब ग़लत न हो. ऐसे में अगर आपका पार्टनर आपके बोलने के तरीके से नाराज़ हुआ है तो अपनी भाषा शैली में बदलाव करने की ज़रूर सोचें.
रिश्तों में कड़वाहट की न हो जगह
आपको इस बात का एहसास होना चाहिए कि आपने अपने पार्टनर का दिल दुखाया है और ये बात कहीं न कहीं आपके रिश्ते पर ग़लत असर डाल सकती है ऐसे में अपने बीच बिल्कुल भी कड़वाहट न आने दें.जितना जल्दी हो सके बातों को खत्म करें और अपने रिश्ते को मज़बूत करने की कोशिश करें.
ये भी पढ़ें- Ask Yourself: शादी करने से पहले खुद से ज़रूर पूछें ये सवाल, अगर मिले जवाब तो लें फैसला
Relationship Tips: प्यार में उलझनों को सुलझाना है जरूरी, हठ और गुस्से से खराब हो सकते हैं रिश्ते