Relationship Advice : आजकल मोबाइल फोन हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन गया है और कब ये हमारी ज़रूरतों को पूरा करते करते हमारी ज़रूरत बन गया पता ही नहीं चला. मोबाइल फोन हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा होने के साथ-साथ हमारी निजी ज़िंदगी में भी घुस चुका है. कई कपल्स प्यार को परखने के लिए एक-दूसरे का फोन चेक करते हैं, हो सकता है आप भी ऐसा करते हों. अगर आप भी अपने पार्टनर का फोन चेक करते हैं तो इस आदत को आज और अभी ही छोड़ दें वरना आगे चलकर आपको पछताना पड़ सकता है.
अपने पार्टनर की प्राइवेसी न करें भंग-
आपको इस बात का खयाल रखना चाहिए कि आपके पार्टनर की भी अपनी एक निजी ज़िंदगी है और उसे भी हक है कि वो कुछ चीज़े अपनी प्राइवेट रख सके. अपने प्यार पर भरोसा रखिए और कभी भी उनका फोन न चेक कीजिए.
शक को न दें अपने प्यार के बीच जगह-
अगर आप अपने पार्टनर का फोन चेक कर रहे हैं तो इस बात को भी मानें कि आप अपने पार्टनर पर शक के चलते ही निगरानी रखना चाहते हैं और इसीलिए आप उनके फोन की चेकिंग कर रहे हैं. यकीन मानिए इससे न सिर्फ आपके रिश्ते में दरार आएगी बल्कि आपके पार्टनर को फील होगा कि इतना प्यार देने के बाद भी आपको उनपर भरोसा नहीं है. ये बात उन्हें काफी हर्ट कर सकती है.
गलतफहमी को जन्म देती है आपकी फोन चेकिंग-
अगर आप अपने पार्टनर का फोन चेक करते हैं और आपको उनके पास्ट से जुड़ी कोई भी चीज़ मिल जाती है जो भले ही गलती से ही क्यों न रह गई हो, बिना बात के आपके दिल में शक पैदा करती है. ऐसे में अपने प्यार पर और अपने पार्टनर पर विश्वास रखें और कभी उनका फोन न चेक करें. यकीन मानिए आपके इस विश्वास की वो हमेशा कद्र करेंगे.