Relationship Advice : अगर आप भी Notice कर रही हैं ये बातें तो मान लीजिए खत्म होने वाला है आपका रिश्ता
Relationship Tips : प्यार हमारी ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत एहसास है लेकिन यही प्यार तब मुसीबत सा बन जाता है जब हम नोटिस करने लगते हैं कि हमारे पार्टनर का प्यार हमारे लिए दिन पर दिन घटता चला जा रहा है.
Relationship Advice : प्यार हमारी ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत एहसास होता है लेकिन यही प्यार तब मुसीबत सा बन जाता है जब हम नोटिस करने लगते हैं कि हमारे पार्टनर का प्यार हमारे लिए दिन पर दिन घटता चला जा रहा है. कई बार हम समझ ही नहीं पाते कि सिर्फ हमें ही ऐसा लग रहा है या वाकई ऐसा है कि हमारा पार्टनर हमसे दूर होता चला जा रहा है और ये सिचुएशन बहुत परेशान कर देने वाली होती है.
इज्जत में आने लग जाती है कमी-
जिस भी दिन आपको ये लगने लग जाए कि आपका पार्टनर आपकी उतनी रिस्पेक्ट नहीं करता जितनी पहले करता था तो ये समझ लीजिए ये सबसे बड़ा संकेत है कि आपका पार्टनर आपसे दूर होता चला जा रहा है. एक इंसान जब आपसे दूर होने लग जाता है तो आपकी इज्जत भी उसकी नज़रों में घटती चली जाती है.
साथ वक्त बिताने से कतराना-
अगर आपका पार्टनर आपसे मिलने में, साथ वक्त बिताने में कतरा रहा है या हर रोज़ बिज़ी होने का बहाना बना रहा है तो इसे आप एक मैसेज की तरह ले सकती हैं कि अब आपके रिश्ते में वो पहले जैसी बात नहीं रही है. जो इंसान आपके साथ वक्त बिताने के लिए परेशान रहता था वो आपसे अगर मिलना तक नहीं चाह रहा तो आप समझ लीजिए कि प्यार खत्म हो रहा है.
बात करते वक्त झुंझला जाना-
अगर आपका पार्टनर आपकी बातों से परेशान हो रहा है या आपके थोड़ा सा भी बोलने पर इरिटेट हो जा रहा है तो आप समझ लीजिए कि आपके बीच में रिश्ता नहीं मात्र फार्मेलिटी ही रह गई है और ऐसे में रिश्तों के ठीक होने की भी गुंजाइश खत्म हो जाती है. आपको इस बात को समझ लेना होगा कि आपके पार्टनर का प्यार आपके लिए खत्म हो गया है.
ये भी पढ़ें- Relationship Advice : इसलिए भूलकर भी न करें अपने Partner का Phone Check, वजह जानकर फोन को हाथ भी नहीं लगाएंगे आप
Love Advice : अगर आपके Friend में हैं ये खूबियां तो यकीन मानिए वो ही है आपका Dream Boy