Partner Cheating Clues: 'धोखा' किसी भी रिलेशनशिप को आसानी से बर्बाद कर सकता है. हर कोई भरोसे के साथ किसी से रिश्ते में जुड़ता है, लेकिन उसे प्यार के बदले विश्वासघात मिलता है तो वो ना चाहते हुए भी सबकुछ खत्म करने को मजबूर हो जाता है. ज्यादातर लोग अपने पार्टनर की बेवफाई के बारे में जानने के बाद उनके साथ रहना पसंद नहीं करते, फिर चाहे उन्हें उनसे कितना ही प्यार क्यों हो न हो. कैलिफोर्निया के न्यूपोर्ट बीच में मार्टिन इन्वेस्टिगेटिव सर्विसेज के अध्यक्ष मार्टिन ने अपनी बुक 'सीइंग लाइफ थ्रू प्राइवेट आइज़' में कुछ संकेतों के बारे में बताया है, जिनको भांपकर आप ये पता लगा सकते हैं कि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है या नहीं.
हालांकि कुछ संकेतों के आधार पर आप अपने पार्टनर को जज नहीं कर सकते. क्योंकि हर रिश्ता कभी न कभी बदलता है और पुराना होता है. पुराने होने पर रिलेशनशिप की कई बातें बदल जाती हैं. इसलिए पार्टनर थोडा सा अलग व्यवहार करते दिखाई पड़ सकते हैं, लेकिन ऐसा भी नहीं कि सारे संकेतों के सही होने के बावजूद आप उनपर भरोसा करते रहें, क्योंकि खुद को धोखे में रखना सही नहीं है. इससे आपका ही भविष्य प्रभावित होगा. यहां हम कुछ संकेतों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनके आधार पर आप यह पता लगा सकते हैं कि आपका पार्टनर कहीं आपको धोखा तो नहीं दे रहा.
इन संकेतों से जानें
1. बदलती आदतें
2. घर से जल्दी निकलना और देर से घर लौटना
3. बार-बार बिजनेस ट्रिप का कहकर जाना
3. फैमिली प्रोग्रामा या छुट्टी के दिन मौजूद न रहना.
4. रोजाना ओवरटाइम करना.
5. सोशल मीडिया पर सीक्रेट अकाउंट बनाना.
6. खुद को ज्यादा तैयार करना.
7. अपनी चीज़ों को हाथ न लगाने देना
8. किसी अनजान नंबर से बार-बार मिस्ड कॉल आना.
9. हर वक्त गुस्सा करना.
10. सरप्राइज विजिट से चिढ़ जाना.
11. साफ झूठ बोलना, जबकि सच आप जानते हैं.
जल्दबाजी करने से बचें
मार्टिन कहते हैं कि अगर आपको लगे कि संकेत सच हैं तो घबराएं नहीं. तुरंत निष्कर्ष पर न पहुंचें. पहले कुछ संकेतों की अच्छी तरह से जांच कर लें. पार्टनर की हर एक्विटी पर फोकस करें. आपको बहुत कुछ समझ आ जाएगा. फैसला लेने में जल्दबाजी करने से बचें. जब तक ये साफ न हो जाए कि आपका पार्टनर वास्तव में धोखा दे रहा है, तब तक कोई फैसला न करें, क्योंकि फिर आप बहुत कुछ खो सकते हैं. यह सब सोच-विचारकर और परखकर ही फैसला करें.
ये भी पढ़ें: Rusk Health Risk: क्या आप भी चाय के साथ खाते हैं टोस्ट? हो जाएं सावधान, इन बीमारियों का खतरा