Relationship Tips: ऑफिस से लौटते ही पार्टनर से न कहें ये बातें, बिगड़ सकता है आपका रिश्ता
Relationship Advice: कभी-कभी गलत टाइम पर कही गई सही बात भी गलत हो जाती है. रिलेशनशिप में ऐसी बातें ज्यादा मायने रखती हैं क्योंकि इसकी वजह से लड़ाई-झगड़े बढ़ जाते हैं.
![Relationship Tips: ऑफिस से लौटते ही पार्टनर से न कहें ये बातें, बिगड़ सकता है आपका रिश्ता relationship fights how to help your spouse cope with work stress Relationship Tips: ऑफिस से लौटते ही पार्टनर से न कहें ये बातें, बिगड़ सकता है आपका रिश्ता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/18/d94cbaf8889ceb4f8964301042dd115c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Relationship Tips in Hindi: अक्सर आपने कहते सुना होगा कि हर बात को कहने का एक टाइम (Time) होता है. कभी-कभी गलत टाइम पर कही गई सही बात भी गलत लगती है. खासतौर से रिलेशनशिप (Relationship) में ऐसी बातें ज्यादा मैटर (Matter) करती हैं क्योंकि पार्टनर (Partner) को कोई चीज बुरी लगे तो इसका अलर रिलेशनशिप पर भी पड़ता है. कई बार पार्टनर का मूड (Mood) सही नहीं होता है और ऐसे में हम कुछ ऐसी बातें कह देते हैं जिससे उसका पारा और गर्म हो जाता है. जब पार्टनर बाहर या ऑफिस से आए तो उनसे कुछ बातें कहने से बचना चाहिए.
उनकी गलतियां बताना- आपको पार्टनर की कोई बात बुरी लगी हो या फिर सुबह की कोई बात आपको परेशान कर रही हो तो ऑफिस (Office) से आते ही पार्टनर के सामने उनकी गलतियां लेकर ना बैठ जाएं. ऐसा करने से आप दोनों के बीच स्ट्रेस (Stress) बढ़ेगा और दोनों में लड़ाई भी हो सकती है.
बुराई या गॉसिप करना- हो सकता है कि ऑफिस में कुछ ऐसी बातें हुई हों जिनकी वजह से आपके पार्टनर का मूड पहले सी हो ऑफ हो, इसलिए पार्टनर के आते ही किसी की गॉसिप (Gossip), रिश्तेदार या फिर पड़ोसी की बुराई लेकर ना बैठें.
आते ही कोई काम देने से बचें- बाहर से आने पर कोई भी बहुत थका हुआ होता है. ऐसे में आते ही तुरंत कोई काम ना बताएं. कुछ देर आराम करने के बाद ही पार्टनर को कोई काम करने के लिए कहें. आप अगर आते ही पार्टनर को कुछ काम बता देंगे, तो उनका मूड खराब ही होगा.
खर्चों पर बहस- घर का बजट या फिर खर्च से जुड़ी बात भी जरूरी है लेकिन ये बातें सही टाइम पर ही करें. पार्टनर के आते ही घर का बजट या पैसों का हिसाब-किताब लेकर ना बैठें. ऐसा करने से पार्टनर स्ट्रेस में आ कर कुछ उल्टा-सीधा भी बोल सकते हैं और फिर हो सकता है कि आपका मूड खराब हो जाए.
Relationship Tips: उम्र में बड़ी है आपकी पार्टनर? एज गैप खत्म करेंगी ये 4 बातें
Relationship Tips: ब्रेकअप के बाद भी एक्स से रह सकती है दोस्ती? जानें क्यों नहीं है आसान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)