Relationship Hacks: Shahrukh Khan ने अपनी बेटी Suhana को लड़कों को लेकर दी थी ये सीख, हर लड़की के आ सकती है ये काम
Relationship Tips: शाहरुख ने सुहाना को लड़कों से जुड़ी कुछ बातें बताई ताकि वह खुद ही अपने आत्म-सम्मान की रक्षा कर सकें.
Shahrukh Khan Advice To Daughter: सुहाना खान ने हाल में ही शाहरुख खान और अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को देखकर शाहरुख और उनकी बेटी के बीच की बॉन्डिंग का साफ पता चलता है. शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं. जब सुहाना की डेटिंग की उम्र आई तो शाहरुख ने सुहाना को लड़कों से जुड़ी कुछ बातें बताई ताकि वह खुद ही अपने आत्म-सम्मान की रक्षा कर सकें.
लड़कों के बारे में दी ये सीख
शाहरुख खान ने अपनी बेटी सुहाना खान को लड़कों के बारे में सीख देने के लिए अपने ही फेमस कैरेक्टर 'राहुल' और 'राज' का उदाहरण दिया था. उन्होंने बेटी को सिखाया था कि अगर कोई इन फिल्मी किरदारों की तरह ज्यादा नजदीक आने की कोशिश करे, तो वह या तो दूरी बना लें या फिर किक मारने में देरी न लगाएं. यह बात फैक्ट है कि समाज कितना ही बदला हो, लेकिन लड़कियों को अभी भी शिकार बनाया जाता है. ऐसे में जरूरी है कि उन्हें अच्छे और बुरे लड़कों के बीच के फर्क को समझाया जाए. हर मां-बाप अपने बच्चों को अच्छे और बुरे में फर्क करना सीखाना चाहिए.
कम्यूनिकेशन बनाए रखना
शाहरुख खान अपने तीनों बच्चों से बहुत क्लोज हैं. अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद भी उन्हें तीनों बच्चों के साथ वक्त बिताते हुए देखा जाता है. शाहरुख खान अपने बच्चों से दोस्त की तरह पेश आते हैं. वह उनके साथ कई मुद्दों पर बात करते हैं और उनकी राय जानते हैं. इसी तरह उन्होंने बच्चों को भी खुलकर अपनी बात कहना सिखाया है.
बच्चों को पर्सनल स्पेस देना
एक पिता होने के नाते वह अपनी बेटी से कितना ही प्यार करते हों लेकिन शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना के साथ सम्मान से भी पेश आते हैं. शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में खुद ही बताया था क वह सुहाना के कमरे में जाने से पहले नॉक जरूर करते हैं, क्योंकि वह एक लड़की है. यह बात हर किसी पर लागू होती है कि अपने बच्चों को पर्सनल स्पेस जरूर दें.
शाहरुख का यह कदम हर पिता के लिए यह एक बड़ी सीख है दरअसल, अगर बेटी को घर पर ही उसकी पर्सनल स्पेस के सम्मान के बारे में सिखाया जाएगा, तो जब बाहर जाने पर कोई दूसरा व्यक्ति इसे क्रॉस करने की कोशिश करेगा, तब वह स्थिति को संभाल सकेगी.
सेल्फ-रिस्पेक्ट की अहमियत को समझना
शाहरुख खान और गौरी खान ने सुहाना को अपना सम्मान करना और सेल्फ-रिस्पेक्ट से कभी भी समझौता नहीं करना सिखाया है. अपने सम्मान की रक्षा कैसे करनी चाहिए, यह बात हर माता-पिता को अपने बच्चों को जरूर सिखाना चाहिए. यह उन्हें उनकी बतौर व्यक्ति पहचान और अहमियत को समझने में मदद करता है.
ये भी पढ़ें.
Relationship Hacks: ये पांच संकेत जो बताते हैं कि ब्रेकअप का टाइम आ गया है!