Relationship Hacks: ये 4 बातें हर मां को अपनी कॉलेज जा रही बेटी को जरूर बतानी चाहिए, जानिए इनके बारे में
Relationship Tips: एक मां ही अपनी बेटी को अच्छे बुरे की सीख देती है. ऐसे में आज हम आपको 4 ऐसी बातें बताएंगे, जिसे हर मां को अपनी कॉलेज जा रही लड़की को बतानी चाहिए.
![Relationship Hacks: ये 4 बातें हर मां को अपनी कॉलेज जा रही बेटी को जरूर बतानी चाहिए, जानिए इनके बारे में Relationship Hacks In teenage every mother must tell her daughter these four things Relationship Hacks: ये 4 बातें हर मां को अपनी कॉलेज जा रही बेटी को जरूर बतानी चाहिए, जानिए इनके बारे में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/05/1cd82687166be5d3ea1570af092e2acb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mother-Daughter Relationship: वैसे तो हर रिश्ता अपने आप में बहुत खास होता है लेकिन मां-बेटी के रिश्ते की एक अलग बात होती है. यह रिश्ता कभी न टूटने वाली डोर से बंधा होता है. इस रिश्ते में खट्टी-मीठी नोकझोंक भी देखने को मिलती है लेकिन मां की सबसे अच्छी दोस्त केवल उसकी बेटी ही होती है. बेटी की परवरिश भी मां की ही जिम्मेदारी होती है. एक मां ही अपनी बेटी को अच्छे बुरे की सीख देती है. ऐसे में आज हम आपको 5 ऐसी बातें बताएंगे, जिसे हम मां को अपनी कॉलेज जा रही लड़की को बतानी चाहिए.
मजबूत और जिम्मेदार बनाएं
स्कूल तक आपकी बेटी की जिंदगी बहुत आराम से कटी और इसे आपने खूब साथ भी दिया, लेकिन अब बात आगे कॉलेज की गलियों की ओर बढ़ रही है. ऐसे में आप हर समय उसके साथ नहीं रह सकती हैं. इसके लिए आप सबसे पहले अपनी बेटी को किसी भी स्थिति को संभालने के लिए मजबूत और जिम्मेदार बनाएं. कॉलेज के शुरुआती दिनों में हो सकता है आपकी बेटी को कुछ परेशानी हो. ऐसे में उसे मजबूत रहना बहुत जरूरी है ताकि इस परेशानी से वो आसानी से बाहर निकल जाए.
असफलता का मतलब विफलता नहीं
सबसे जरूरी बात जो आपको अपनी बेटी को बताना चाहिए वो ये कि हमेशा अपने अनुभवों से कुछ न कुछ नया सीखें और इन्हीं अनुभवों को लेकर अपने जीवन में आगे बढ़ें. ऐसा हरगिज नहीं है कि लगातार असफल होने के कारण आप में हुनर नहीं है. आप अपनी असफलता से ही सफलता का मार्ग तैयार करें. यही वह समय है जब आपको अपने निर्धारित लक्ष्य पर काम करना है. भविष्य में आप जो भी करियर चुनती हैं, सुनिश्चित करें कि आप उससे हमेशा खुश रहेंगी.
किसी के आने जाने से खुद को प्रभावित न करें
यह स्वभाविक सी बात है कि कॉलेज टाइम में आपकी बेटी की दोस्तों के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी. इस दौरान कोई दोस्त ऐसा भी होगा, जो बेटी को पसंद आने लगा होगा. ऐसे में इस पल का आनंद लेना चाहिए. लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि ब्रेकअप और क्रश किसी भी तरह से बेटी के जीवन को प्रभावित न कर पाए. इन चीजों से जल्द ही उबरना सिखाएं.
दोस्तों का चुनाव ठीक से करें
दोस्तों के बिना कॉलेज की लाइफ अधूरी है. ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि आपकी बेटी कॉलेज दिनों में तनावमुक्त रहे तो सबसे पहले उन्हें अच्छे दोस्तों के चयन के बारे में बताएं. साथ ही साथ उसे इस बात का एहसास भी दिलाएं कि एक अच्छा दोस्त होना बहुत जरूरी है. अपने दोस्तों के साथ वो वैसा ही व्यवहार करें, जैसा वो खुद के साथ चाहती हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)