Relationship Tips : लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बनाए रखना आसान नहीं होता है. क्योंकि इस तरह के कपल एक-दूसरे को मिस करने पर भी एकदम से मिल नहीं सकते हैं. यही वजह है कि इस तरह के ज्यादातर रिश्ते टूट जाते हैं. लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप से जुड़ी कुछ बातें बताएंगे. जिसके तहत आपको उन गलतियों को करने से बचना है जिनकी वजह से आपका दूर वाला ये खूबसूरत रिश्ता बिगड़ सकता है. 


पार्टनर के प्रति सम्मान रखें
किसी भी रिश्ते को सम्मान से निभाने पर उसकी डोर मजबूत होती रहती है. लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में भी जरूरी है कि एक-दूजे के प्रति सम्मान व्यक्त करें. इससे आपके रिश्ते में अटल विश्वास, इज्जत, मजबूती और प्यार को जगह मिलेगी. पार्टनर के प्रति सम्मान जीवन में उर्जावान बनाने में मददगार भी साबित होता है.

संपर्क करने से दूर होंगी दिलों की दूरियां
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में सबसे अहम संपर्क या समय-समय पर बात करते रहना सबसे जरूरी होता है. यह जरूरी नहीं है कि बात करते समय आप सिर्फ भविष्य या फिर अपने रिश्ते पर ही अटके रहें. सकारात्मक मुद्दों पर बात करने से आपका रिश्ता मजबूत होगा. बातचीत में अच्छी-अच्छी बातों का दायरा बढ़ाएं. बातचीत में ऐसी बातों को शामिल न करें जो आपमें विवाद पैदा करती हो. साथ ही बोरिंग बातचीत से दूर रहने की कोशिश करें.

विश्वास बनाए रखें, कोई बात न छिपाएं
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में सबसे जरूरी है एक-दूजे के प्रति अटल विश्वास. इस रिलेशनशिप में कईयों के पार्टनर सात-समंदर पार भी होते हैं. उनमें विश्वास बनाए रखने के लिए जरूरी हैं कि आप उनसे छोटी से छोटी बातों को साझा करें. इस दौरान आपकी बातों में स्पष्टता होनी चाहिए. क्योंकि ऐसा करने के दो फायदे होंगे, पहला कि रिश्ते में विश्वास कायम होगा और दूसरा दिल का बोझ भी हल्का हो जाएगा.

पार्टनर की बातें नजरअंदाज करने से बचें
रिश्तों में नजरअंदाजी का अंजाम हमेशा बुरा साबित हुआ है. पार्टनर की बातों को नजरअंदाज करने से दूर और पास दोनों ही रिश्तों में खटास आने लगती हैं. कोशिश करें कि अपने पार्टनर की ज्यादा से ज्यादा सुने, उन्हें समझने की कोशिश करें. इस दौरान बातें चाहे फिजूल की ही क्यों न हो, अगर आप उनकी बातों पर गौर करेंगे तो दोनों में दूरियों का आभास नहीं होगा.


ये भी पढ़ें


Health Care Tips: दूध में पिसी हुई Chironji मिलाकर पीने से सेहत को मिलते हैं गजब फायदे


Relationship Hacks: Shahrukh khan जैसा 'आइडियल पति' बनना है तो उनकी ये आदतें सभी पतियों में होनी चाहिए