एक्सप्लोरर
Advertisement
Relationship Hacks: दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया के जैसे आप भी अपने रिश्तों में नयापन चाहते हैं तो अपनाएं ये टिप्स
Divyanka Tripathi Vivek Dahiya Relationship : अगर आप भी चाहते हैं कि आपके रिश्ते में हमेशा नयापन बना रहे तो दिव्यांका और विवेक के इन नुस्खों को अपना सकते हैं.
Relationship Tips: प्यार का रिश्ता बहुत नाजुक होता है, जरा सी बात बिगड़ने पर साथी एक-दूसरे पर अपना गुस्सा निकालने में पीछे नहीं रहते और यहीं से उस रिलेशनशिप में तनाव आना शुरू हो जाता है. ऐसा देखा गया है कि शादी के बाद पति-पत्नी घर की कई जिम्मेदारियों के चलते अपने बीच का प्यार भूल जाते हैं, जिसके कारण दोनों के रिश्ते में बोरियत आने लगती है. ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपके रिश्ते में हमेशा नयापन बना रहे तो दिव्यांका और विवेक के इन नुस्खों को अपना सकते हैं.
बता दें कि दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं. लेकिन कभी आपने इस बात पर गौर किया है दोनों के बीच ऐसा क्या है कि उनकी बॉन्डिंग एक-दूसरे के साथ इतनी स्ट्रांग है.
- आपको जब भी मौका मिले तुरंत अपने साथी को चूम लें. ऐसा करने से आपके रिश्ते में रोमांस बना रहता है.
- अगर आप अपने रिश्ते में प्यार और रोमांस को बनाए रखना चाहते हैं तो कभी भी प्यार का इजहार करने से न कतराएं. आपको जब भी मौका मिले, अपने पार्टनर को I Love You बोलें. ऐसा करने से आपके बीच नजदीकियां बढ़ जाएंगी.
- माना कि जिंदगी में कई तरह की परेशानियां होती हैं लेकिन हर समय गंभीर ना बने रहें. ऐसा करने से आपके पार्टनर को आपसे बोरियत महसूस होने लगेगी. इसलिए कभी-कभी हंसी-मजाक करें और जोक्स सुनाते रहें. ऐसा करने से आपको जिंदगी में बोरियत महसूस नहीं होगी.
- अपने साथी को कभी-कभार प्यार से गले लगाना न भूलें. पार्टनर को जादू की झप्पी देने से रिश्ते में प्यार और रोमांस बना रहता है.
- आम तौर पर ऐसा देखा गया है जब जिम्मेदारियां बढ़ती हैं तो दोनों ही लोग प्यार को भूल जाते हैं, जिसके कारण घर में लड़ाई-झगड़ और क्लेश का माहौल बना रहता है. ऐसे में कोशिश तो यही करें कि थोड़ा सा समय निकालकर अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं.साथ ही साथ वीकेंड पर उन जगहों पर घूमना पसंद करें जहां आप जाया करते थे.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion