Relationship Hacks: जानें अजय देवगन अपनी बेटी के साथ कैसे आते हैं पेश, आपके लिए सीखने वाली हैं ये बातें
अजय देवगन को अपने बच्चों से कितना लगाव है ये बात किसी से छिपी नहीं हैं. खासतौर से वह अपनी बेटी न्यासा को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव हैं.
Relationship Tips: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन को अपने बच्चों से कितना लगाव है ये बात किसी से छिपी नहीं हैं. खासतौर से वह अपनी बेटी न्यासा को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव हैं. यही वजह है कि जब-जब ट्रोल उनकी बेटी को निशाने पर लेने की कोशिश करते हैं तब-तब यह एक्टर इंटरव्यू के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर कर देता है. वैसे ऐसी कई चीजें हैं जो अजय पिता के तौर पर न्यासा के लिए कर जाते हैं और ये चीजें दूसरे लोगों को इंस्पायर करते हुए एक गुड फादर बनने की प्रेरणा दे सकती हैं.
दोस्ती का रिश्ता
अजय देवगन भले ही पिता हों लेकिन वह अपनी बेटी के साथ दोस्ती का भी रिश्ता रखते हैं. इस तरह की अप्रोच की अहम वजह बच्चों के साथ बॉन्ड को स्ट्रॉन्ग करना है, ताकि वह खुलकर अपनी बातें और परेशानियों को शेयर कर सकें. जरूरी नहीं कि आप पैरंट्स हैं तो आपको हमेशा स्ट्रिक्ट ही दिखना होगा. अगर आप अपने बच्चों के साथ फ्रैंकनेस भी दिखाएंगे तो वे आपकी कंपनी में ज्यादा कंफर्टेबल महसूस करेंगे और अपनी लाइफ को लेकर भी आपसे गाइडेंस लेते रहेंगे.
साथ है जरूरी
बच्चों के लिए माता-पिता के साथ का कोई विकल्प नहीं हो सकता है. आप चाहें कितने भी व्यस्त रहते हों या दुनिया में आपकी शख्सियत कितनी भी बड़ी क्यों न हो, आपके बच्चे से ज्यादा आपकी जरूरत किसी को नहीं है. ऑफिस से आकर बच्चों के साथ बैठें, उनके साथ पार्क जाएं, उनकी पसंदीदा फिल्म देखें। अच्छे पिता बनने के तरीकों में उनके साथ बिताने वाले पलों को भी अपने रोजाना के शेड्यूल में शामिल करना जरूरी है.
करियर चॉइस को लेकर प्रेशर नहीं
न्यासा जिस तरह से अपनी जिंदगी जीना चाहती है, अजय उसे उसी तरह जीने देते हैं। यहां तक कि न्यासा अपना करियर किस चीज में बनाना चाहती है इसका फैसला भी अजय ने उसी पर छोड़ा हुआ है। उन्होंने कई इंटरव्यू में इस बात को बताया है कि वह अपने बच्चों पर करियर चॉइस को लेकर अपनी राय नहीं थोपते हैं.
कपड़ों को लेकर रोक-टोक नहीं
इंडियन सोसायटी में लड़कियों पर खासतौर से कई तरह की रोक लगाई जाती है. इन रोक लगाने वालों में ज्यादातर पैरंट्स ही होते हैं. एक हद तक तो यह स्वीकार किया जा सकता है लेकिन ज्यादा रोक-टोक बच्चे में या तो माता-पिता के प्रति इरिटेशन पैदा कर सकती है या उसके कॉन्फिडेंस लेवल को भी प्रभावित कर सकती है. अजय इस मामले में कूल डैड की तरह नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)