Relationship Tips: पार्टनर से Sorry नहीं कहना तो लड़ाई खत्म करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स
Love In Relationship: किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए ये बातें जरूर ध्यान रखें. लड़ाई-झगड़ों को बड़ा न करें. बहस को कभी आगे न बढ़ाएं, अपनी गलती का अहसास करें और एक दूसरे की फीलिंग को समझें.
Fighting In A Relationship: शायद ही ऐसा कोई रिश्ता हो जिसमें लड़ाई-झगड़े न होते हों. खासतौर से कपल्स में जरा-जरा सी बात पर बहस और झगड़ा शुरू हो जाता है, लेकिन एक समझदार कपल वही होता है जो अपनी लड़ाई को लंबा नहीं खीचता, अपनी पुरानी बातों को हमेशा लेकर नहीं बैठता. ऐसा कई बार होता है जब आपको अपने पार्टनर की कुछ बातें पसंद नहीं आती हैं या जिनसे आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचती है. ऐसे में आप हर्ट हो सकते हैं, लेकिन अपने रिश्ते को लंबा चलाने के लिए आपको इन बातों को इग्नोर कर देना चाहिए. अगर आपकी लड़ाई हो गई है और आपका सॉरी कहने का मन नहीं है तो आप इन 5 बातों को अपनाकर अपने झगड़े को खत्म कर सकते हैं.
1- पार्टनर को माफ कर दें- लड़ाई-झगड़ा होता रहता है अब ये आपके ऊपर है कि आप उसे सीरियस बनाना चाहते हैं या फिर अपने पार्टनर की बातों को इग्नोर करके आगे हैप्पी लाइफ जीना चाहते हैं. इसलिए लड़ाई के बाद सबसे पहले आपको अपने पार्टनर माफ कर देना चाहिए. हां उसे ये जरूर बता दें कि आपको उनकी कौन सी बात अच्छी नहीं लगी.
2- इगो न दिखाएं- अक्सर देखा है कपल्स में लड़ाई-झगड़े के बाद इगो आ जाता है. दोनों पार्टनर ये सोचते हैं कि हम सही हैं. लेकिन ऐसा नहीं है अगर आपको झगड़ा खत्म करना है तो अपनी गलतियों को मानना होगा. जरूरी नहीं है कि आपका पार्टनर मांफी मांगे आप खुद पहल करें. झगड़े के बाद ये अहसास ही काफी है कि आप अपनी गलती मान रहे हैं और चीजों को नॉर्मल करना चाह रहे हैं.
3- अपनी जिम्मेदारी समझें- अगर आपकी बातों से झगड़ा बढ़ा है तो इसे स्वीकार करें और बात को खत्म करें. आप ऐसा करके देखिए आपके इस व्यवहार से आपका पार्टनर खुद भी अपनी गलती समझकर मांफी मांग लेगा. अगर आपके रिश्ते पर इसकी आंच आ रही है तो माफी मांगना या किसी से सॉरी कहना गलत नहीं है.
4- इमोशन सपोर्ट करें- लड़ाई के बाद अगर आपका पार्टनर आपसे इमोशनल सपोर्ट की उम्मीद रखता है, तो जरूर करें. आपके ऐसे व्यवहार से झगड़ा खत्म हो जाएगा. ज्यादातर महिलाएं झगड़े के बाद इमोशनली कमजोर हो जाती हैं, जो रिश्ता टूटने की ये सबसे बड़ी वजह बनता है. इसलिए आपको एक दूसरे के लिए इमोशनल सपोर्ट रखना बहुत जरूरी है.
5- चुप न रहें- कुछ लोग लड़ाई-झगड़े के बाद एक दूसरे से बातचीत करना बंद कर देते हैं. ये खामोशी रिश्ते में एक चट्टान की तरह काम करती है. जिसे तोड़ना काफी मुश्किल हो जाता है. अगर आप ऐसा करते हैं तो गलत है. अपने रिश्ते के बारे में किसी से बात करें और अपनी खामोशी तोड़ें और आपस में बातचीत करें. इससे आपकी लड़ाई जल्दी खत्म हो जाएगी.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.