किसी भी रिश्ते को बनाना जितना आसान है, निभाना उतना ही मुश्किल होता है. आजकल कपल्स के बीच शुरुआत में बहुत अच्छी बॉन्डिग नज़र आती है, साथ जीने- मरने की कसमें खाते हैं. एक दूसरे की कोई भी बात बुरी नहीं लगती हैं, लेकिन ऐसा लंबे समय तक नहीं चल पाता है. ज्यादातर लोग 2-4 साल हैप्पी रिलेशनशिप में रहते हैं और फिर लड़ाई-झगड़े और एक दूसरे की कमियां दिखनी शुरु हो जाती हैं. दरअसल ऐसा इसलिए होता है क्योंकि रिलेशनशिप में रियल में प्यार की कमी होती है. आप बाहर से खुश होने का नाटक करते हैं, जबकि अंदर ही अंदर आप परेशान होते हैं. एक दूसरे से अपने मन की बात नहीं कह पाते, एक दूसरे की गलतियों को स्वीकार नहीं कर पाते और सबसे बड़ी बात कि आप एक दूसरे को फ्रीडम नहीं दे पाते हैं. हालांकि कुछ ऐसे कपल्स भी होते हैं जो एक शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपकी आपके पार्टनर के साथ कैसी बॉन्डिंग है तो इन 5 बातों से समझ सकते हैं. आइये जानते हैं.


अपनी मन की बात बिना झिझक कह पाते हैं- एक अच्छा और मजबूत रिश्ता वही होता है जिसमें आप एक दूसरे से बात करने में डरते या झिझकते नहीं हैं. आप अपने मन की बात आसानी से कह सकते हैं. साथ ही आपका पार्टनर आपकी बात आसानी से समझता है. बातचीत के जरिए किसी कपल के बीच की बॉन्डिंग का अदाजा लगाया जा सकता है. 


एक-दूसरे की कमियों को स्वीकार करते हैं- एक अच्छे रिलेशनशिप की सबसे बड़ी बात होती है एक दूसरी की कमियों को स्वीकार करना. कई बार एक दूसरे की कमियों के बारे में रिलेशनशिप में आने के बाद पता चलता है, लेकिन अच्छे कपल्स की पहचान है कि वो एक-दूसरे की कमियों को नजरअंदाज नहीं करते, बल्कि आसानी से स्वीकार कर लेते हैं. दरअसल किसी की कमी को नजरअंदाज करने और स्वीकार करने में फर्क होता है. आपको अपने पार्टनर के स्वाभाव की कुछ कमियों को स्वीकार कर लेना चाहिए.


एक-दूसरे पर आरोप नहीं लगाते- किसी भी गलती का आरोप दूसरे पर लगा देना सबसे आसान होता है. लेकिन हैप्पी कपल्स कभी भी एक-दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप नहीं लगाते हैं. ऐसे कपल्स झगड़ा करते वक्त पुरानी गलतियों को बताकर अपना पक्ष मजबूत बनाने की कोशिश नहीं करते हैं. अच्छे कपल्स इस बात पर ध्यान देते हं कि कैसे मौजूदा लड़ाई को ठीक किया जाए.


फिजिकल टच से बढ़ती है बॉन्डिंग- आपके फिजिकल टच से भी आपके रिलेशनशिप के बारे में बता चलता है. आप एक दूसरे से मिलने पर कैसे रिएक्ट करते हैं इससे आपके रिलेशन की बॉन्डिंग नजर आती है. अगर आप मिलने पर गर्मजोशी के साथ गले लगते हैं, किस करते हैं, आंखों में आंखें डालकर बातें करते हैं तो ये एक अच्छी बॉन्डिंग के संकेत हैं. 


एक-दूसरे के साथ खुशी महसूस हो- अगर आप अपने पार्टनर के साथ अंदर से खुशी महसूस करते हैं तो ये आपके हैप्पी रिलेशनशिप का सबसे बड़ा संकेत है. क्या आपको अपने पार्टनर के साथ खुशी मिलती है? आपको किसी तरह का मानसिक दबाव महसूस नहीं होता है? आपको किसी तरह की मजबूरी नहीं लगती है, तो समझ जाएं कि आपका रिश्ता अच्छा है और आप अपने पार्टनर के साथ एक अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. 


ये भी पढ़ें: गर्मी में घमौरी से परेशान है आपका बच्चा, जानिए घमौरी के कारण और बचाव