महंगाई का रिश्तों पर दिखा असर, कनाडा में अजीबोगरीब वजहों से खराब हो रहे रिलेशनशिप
कई कनाडाई लोग इस समय अपने रिश्ते से जुड़ी परेशानियों का सामना कर कर रहे हैं और इसकी वजह कोरोना के बीच बढ़ती महंगाई है.
Relationship Problems In Canada: दुनिया भर में आई कोरोना महामारी ने लोगों की जिंदगियों को मुश्किल बनाने का काम किया है. इस महामारी की वजह से न सिर्फ महंगाई एक बड़ी समस्या बनकर उभर रही है, बल्कि कई कपल रिश्तों में पैदा हो रही समस्याओं से भी जूझ रहे हैं. एक एक्सपर्ट के मुताबिक, कई कनाडाई लोग इस समय अपने रिश्ते से जुड़ी परेशानियों का सामना कर कर रहे हैं और इसकी वजह कोरोना के बीच बढ़ती महंगाई है. रिलेशनशिप कोच नताशा वीबे कहती हैं कि रिश्ते भरोसे पर टिके होते हैं. हालांकि फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स और प्रायोरिटीज़ को तय करने और कोविड-19 अनिश्चितता की वजह से कई जोड़ों का विश्वास बुरी तरह से हिल गया है.
वीबे ने कहा कि चाहे घर का खर्चा हो, गैस की कीमत हो या पैसों से जुड़ी समस्या हो, ये सभी चीज़ें लोगों के विश्वास को भी प्रभावित करती हैं. लोग इनकी वजह से रिश्ते को लेकर काफी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. वीबे सभी उम्र, लिंग और सामाजिक समूहों के लोगों को डील करती हैं. वह कहती हैं कि फाइनेंशियल प्रॉब्लम ही लोगों को खुद की देखभाल की अनदेखी करने के लिए मजबूर कर रहा है. इससे रिश्तों पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है.
कोरोना ने रिश्तों की बढ़ाईं मुश्किलें?
कोरोना महामारी से प्रभावित दुनिया की वर्तमान स्थिति और यह कैसे रिश्तों को प्रभावित कर रहा है, इसे कुछ कैलगरी के लोगों ने नोटिस किया है. कैलगरी के रहने वाले रॉबिन ने कहा, 'मुझे कोविड-19 मुद्रास्फीति के दौरान दो बार डंप किया गया. लोगों से मिलना बहुत कठिन हो गया है. रिश्तों को निभाना भी अब बहुत मुश्किल है.' कैलगरी के एक छात्र शौर्य ने कहा कि उन्होंने बहुत ज्यादा अंतर नहीं महसूस किया है. शौर्य ने कहा कि जो लोग डेट करना चाहते हैं, वे वैसे भी डेटिंग कर रहे हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह कोविड है या महंगाई या फिर कुछ और.
एक अन्य युवा एम्मा ने कहा कि उन्हें लगता है कि कोविड ने कई लोगों को बदल कर रख दिया है. एम्मा ने कहा, 'मुझे लगता है कि कोरोना ने सच में लोगों को बहुत ज्यादा असामाजिक बना दिया है. महामारी की वजह से वास्तव में बहुत सारे रिश्ते बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और लोगों का सामाजिक जुड़ाव भी काफी कमजोर हुआ है. वीबे कहती हैं, 'अभी कनाडा में बहुत सारी चीजें हो रही है. मुझे लगता है कि बहुत से लोग कैलगरी जा रहे हैं, क्योंकि कैलगरी अभी भी वैंकूवर या टोरंटो, मॉन्ट्रियल के बजाय सबसे किफायती बड़े शहरों में से एक है.
ये भी पढ़ें: US Visa Requirements: अमेरिका घूमने का बना रहे मन? तो पहले जान लें वीज़ा से जुड़ी जरूरी बातें