Red Flags in Relationship : 'Love is blind'... विलियम शेक्सपियर ने 'द मर्चेंट ऑफ वेनिस' में बड़ी ही खूबसूरती से इस बात का जिक्र किया है. कहते हैं कि प्यार होने पर इंसान की लाख कमियां भी नजर नहीं आती हैं. लेकिन कई बार इसकी वजह से धोखा भी मिल जाता है. ऐसे में रिलेशनशिप को जांचना और परखना बेहद जरूरी है. वरना आप गलत इंसान में अपना फ्यूचर ढूंढते रह जाएंगे, जो बाद में चलकर आपके लिए परेशानी बन जाएंगी.
आजकल सोशल मीडिया पर रिलेशनशिप में 'ग्रीन फ्लैग' या 'रेड फ्लैग' जैसे शब्दों की खूब चर्चा होती है. इन शब्दों का अर्थ बहुत गहरा है और इन्हें समझकर आप अपनी लाइफ और पार्टनर के साथ रिश्ते को खूबसूरत बना सकते हैं. अगर आप भी शादी करने जा रहे हैं तो रिलेशनशिप में इन पांच रेड फ्लैग्स के बारें में जरूर जान लें...
रिलेशनशिप में रेड फ्लैग का मतलब क्या है
रिलेशनशिप में रेड फ्लैग किसी में दिखाई देने वाले निगेटिव संकेत हैं, जो रिश्तों की राह में मुश्किलें पैदा करते हैं. पार्टनर को धोखा देना, हमेशा झूठ बोलना, इन्सिक्योर होना रेड फ्लैग्स माने जाते हैं. कुछ ऐसे रेड फ्लैग्स हैं, जिन्हें इग्नोर नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक
रिलेशनशिप में ये पांच रेड फ्लैग
1. कंट्रोल करने की कोशिश करना
अगर आपका पार्टनर आपकी हर चीज को अपने ही हिसाब से करवाना चाहता है. हर बात में अपनी पसंद डालने की कोशिश करता है. आप महसूस कर रहे हैं कि वह आपको कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा है तो आपको इसे लेकर बात करनी चाहिए.
2. पाबंदिया लगाना
कई सारे रिलेशनशिप में पार्नटर कई सारी पाबंदिया लगा देता है, जैसे घर में किससे बात करनी है किससे नहीं, दोस्तों के साथ समय बिताना चाहिए या नहीं. अगर ऐसा व्यवहार है तो आपको अलर्ट रहने की जरूरत है.
3. बात-बात पर बेइज्जती करना
अच्छे रिलेशनशिप की सबसे बड़ी पहचान होती है एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करना, लेकिन अगर कोई अपने पार्टनर की हर समय बेइज्जती करे, किसी के सामने कुछ भी बोल दे तो रिश्ते को संभालने की जरूरत है.
4. हर वक्त बुरा बर्ताव करना
पार्टनर हर समय बुरा बर्ताव करता है तो उसे समझाने कीकोशिश करें. अगर वह नहीं माने तो रिश्तें को समझने की जरूरत है, क्योंकि यह ऐसा रेड फ्लैग है, जो आपके रिलेशनशिप को टॉक्सिक बना सकता है.
5. बातचीत सही तरह न करना या बंद कर देना
हेल्दी रिलेशनशिप में बातचीत होनी बेहद जरूरी है. नॉर्मल हंसी मजाक, किसी सीरियस टॉपिक पर बात करना जरूरी है. लेकिन अगर कम्युनिकेशन गैप हो रहा है और आपकी बातें सुनने के बावजूद पार्टनर कोई रिस्पॉन्स न करें तो समझ जाइए कुछ तो गड़बड़ है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे