Relationship Tips in Hindi: रिलेशनशिप में ऐसा वक्त भी आता है जब कपल (Couple) रिश्ते को एक नया नाम देना चाहते हैं. हालांकि ये काम इतना आसान नहीं होता है. घर पर बात करने से पहले बॉयफ्रेंड (Boyfriend)या गर्लफ्रेंड  (Girlfriend) को कई बार आपस में ही शादी की बात करने को लेकर हिचक महसूस होती है. डेटिंग (Dating) करने और शादी करने में बहुत बड़ा फर्क होता है. शादी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और इस पर बात करने के लिए कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है. कुछ खास तरीकों से आप इस मुश्किल काम को आसान बना सकते हैं. 


बातों-बातों में कहें दिल की बात- पार्टनर को डायरेक्ट बोलने से अच्छा है कि आप पहले बातों-बातों में उन्हे इस बात हिंट (Hint) दें कि अब आप अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के मूड में हैं. बातों में उन्हें महसूस कराएं कि आप उन्हें इतना पसंद करने लगे हैं अब आप उनके साथ अपना फ्यूचर (Future) देख रहे हैं. पार्टनर के दिल का हाल जानने के बाद आप उस हिसाब से शादी की बात कर सकते हैं.


बहुत ज्यादा उम्मीद ना रखें- जरूरी नहीं है कि आपके पार्टनर(Partner) भी वहीं सोच रहे हों जो आप उनके लिए सोच रहे हैं. हो सकता है कि वो अभी शादी करने के मूड में न हों. ऐसे में पहले से ही बहुत ज्यादा उम्मीदें न पालें. इस टॉपिक (Topic) पर अपने पार्टनर से करने के बाद ही कोई एक्सपेक्टेशन (Expectation) रखें वरना आपको दिक्कत महसूस हो सकती हैं.


रिलेशनशिप की गंभीरता तय करें- अपने पार्टनर को जाहिर कराएं कि आप अपने रिलेशनशिप (Relationship) को लेकर गंभीर हैं. उन्हें महसूस कराएं कि आप इस रिलेशनशिप में टाइम पास के लिए नहीं हैं बल्कि आप उनके साथ अपनी पूरी जिंदगी बिताना चाहते हैं. आप उनसे भी पूछ सकते हैं कि क्या वो आपके साथ अपना भविष्य देखते हैं या नहीं.


पार्टनर से टाइम लें- इसमें मामले में प्रैक्टिकल (Practical) भी सोचने की जरूरत है. अगर पार्टनर आपके हिंट को अनदेखा कर रहा तो ऐसे में आप खुलकर उनसे बात करें. अपनी अपनी फीलिंग का इजहार करें. अगर वो आपसे कुछ टाइम मांगता है तो इसकी भी डेडलाइन (Deadline) तय कर लें वरना आगे चलकर बात बिगड़ सकती है.


Valentines Day Gift: बॉयफ्रेंड को स्पेशल फील कराना है तो, दें ये शानदार गिफ्ट्स


Happy Hug Day 2022: हग करने से रिश्ते ही नहीं, सेहत को भी होते हैं ये 4 फायदे