Alia And Ranbir Relationship: प्यार जिंदगी में बड़ा बदलाव लेकर आता है. प्यार होने पर आप फीलिंग्स, फिक्र एक दूसरे की पसंद ना पसंद जानने की कोशिश करते हैं. प्यार में कोई एक दिन खास नहीं होता बल्कि साथ बिताए हर लम्हे दिल के करीब और बेहद खास होते हैं. आप अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त उनके साथ बिताना पसंद करते हैं जिन्हें आप चाहते हैं. एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी उसी का उदाहरण हैं.


दोनों एक दूसरे के साथ हमेशा क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नज़र आते हैं. अभी कुछ दिन पहले ही आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने बॉयफ्रेंड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के जन्मदिन पर साथ में समय बिताने पहुंची थीं. आलिया ने कई बार सोशल मीडिया पर भी रणबीर के लिए अपना प्यार ज़ाहिर किया है. आलिया ने रणबीर कपूर को अपनी लाइफ लाइन बताते हुए एक फोटो भी शेयर किया था. आलिया भट्ट ने जिस तरह रणबीर के लिए अपना प्यार जाहिर किया ऐसा कोई सच्चा प्यार करने वाला ही कर सकता है. पार्टनर के लिए आपके ऐसे शब्द रिश्ते की मजबूती और प्यार को दर्शाते हैं. 


​​हर पल लगता है रोमांटिक- जब आप किसी के साथ प्यार में होते हैं तो आपको उनके साथ बिताया हुआ हर पल खूबसूरत लगता है. छोटे-छोटे मौके और पल पर अगर आपका पार्टनर साथ है तो आप बहुत अच्छा महसूस करते हैं, लेकिन ऐसा तभी अच्छा लगता है जब सही मायने में आपका पार्टनर आपसे प्यार करता हों. कई बार ऐसा भी होता है कि कुछ कपल्स प्यार को किसी स्पेशल मोमेंट के लिए संजोकर रखते हैं, लेकिन आपको प्यार का अहसास करवाते रहना चाहिए. 


पार्टनर की खुशी सबसे जरूरी- प्यार में पड़ने के बाद आपने अक्सर देखा होगा कि लोग एक दूसरे की खुशी के लिए क्या- क्या नहीं करते हैं. ऐसा नहीं है कि उनकी कोई पहचान नहीं है या कोई प्रोफेशनल कमिटमेंट्स नहीं है, लेकिन किसी के प्यार में डूबने के बाद आपके लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण पार्टनर की छोटी-छोटी बातें हो जाती हैं. दूसरी चीजों से जरूरी आपके पार्टनर की खुशी और प्यार बन जाती हैं. 


​हर बात शेयर करना- जो कपल्स एक-दूसरे के साथ हर तरह की बातें शेयर करते हैं उनका रिश्ता ज्यादा मजबूत होता है. आपको अपने पार्टनर से मन की हर बात शेयर करनी चाहिए. ये आपके और पार्टनर के बीच प्यार को बढ़ाने का काम करता है. आप सुख-दुख में एक दूसरे के साथ होते हैं. जिससे प्यार बढ़ता है और आप एक दूसरे के और करीब आते हैं. मुसीबत में आप अपनी हर बात अपने पार्टनर से कह सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Relationship Tips: रूठ गई है आपकी गर्लफ्रेंड? इन तरीकों से वो तुरंत मान जाएंगी