Happy Marriage Tips: शादी किसी भी व्यक्ति की जिंदगी का एक बेहद बड़ा फैसला होता है. एक अच्छा फैसला जिंदगी बना भी सकता है और एक गलत फैसला जिंदगी बर्बाद भी कर सकता है. ऐसे में शादी का फैसला लेते वक्त अच्छे से सोच विचार करना जरूरी है. खास तौर पर अगर आप अरेंज मैरिज कर रहे हैं तो अपने होने वाले लाइफ पार्टनर को समझने की बहुत ज्यादा जरूरत होती है. हालांकि एक या दो मुलाकात में किसी व्यक्ति को समझ पाना या उसके नजरिए को जान पाना मुश्किल होता है. ऐसे में आज इस खबर में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे सवाल जो शादी से पहले हर इंसान को अपने लाइफ पार्टनर से जरूर करने चाहिए. अगर इन सवालों के जवाब आपकी उम्मीदों के हिसाब से होते हैं तो जिंदगी में आगे बढ़ना एक सही फैसला होगा. 


 असुरक्षा

 शादी से पहले अपने होने वाले लाइफ पार्टनर से इनसिक्योरिटीज को लेकर सवाल जरूर करें  उनसे पूछें कि उन्हें जिंदगी को लेकर किसी तरह के इनसिक्योरिटी तो नहीं है जो वह अपने पार्टनर से शेयर करना चाहते हैं. 

 

 पर्सनल स्पेस

 कई बार शादी के बाद दो लोगों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा होता है कि उन्हें उनका पर्सनल स्पेस नहीं मिल रहा है. ऐसे में शादी से पहले ही आपको  इस पर डिस्कशन करना चाहिए कि आपका पार्टनर कितना प्राइवेसी या पर्सनल स्पेस चाहता है. 

 

 प्रॉब्लम का सोल्यूशन 

 हर रिश्ते में कभी ना कभी थोड़ी बहुत प्रॉब्लम होती ही है और यह आम बात है. अगर अंडरस्टैंडिंग और कम्युनिकेशन बेहतर है तो इसे सुलझा पाना मुश्किल नहीं होता. ऐसे में पार्टनर से इस बात को लेकर भी डिस्कस करना जरूरी है कि अगर  बात को खींचने की बजाए खत्म करने पर दोनों राजी हैं या नहीं. 

 

 दोस्तों को लेकर बाउंड्रीज

 शादी से पहले हर इंसान की  जिंदगी में उनके दोस्तों की खास जगह होती है जो शादी के बाद भी बरकरार रहती है. ऐसे में अगर मेल पाटनर की फीमेल फ्रेंड्स या फीमेल पार्टनर के मेल फ्रेंड हैं तो कितनी बाउंड्री सेट करना जरूरी है यह भी शादी से पहले अपने पार्टनर से समझ लें. कई बार यही बातें रिश्ता खत्म होने की वजह बन जाती हैं. 

 

 कैसे कंट्रोल करेंगे गुस्सा

 दो लोग बिल्कुल अलग होते हैं उनके जिंदगी जीने का तरीका, नजरिया यहां तक कि गुस्सा आने की आदत भी अलग होती है. ऐसे में अगर किसी पार्टनर को ज्यादा गुस्सा आता है तो उसे कैसे कंट्रोल किया जा सकता है ताकि रिश्ते पर असर ना डालें इस पर भी बात की जानी चाहिए. 

 

 टाइम और अंडरस्टैंडिंग

 किसी भी रिश्ते को स्मूदली चलाने के लिए इन दो चीजों का होना बहुत जरूरी है. आप अपने पार्टनर को कितना टाइम दे पाएंगे यह जानना जरूरी है, क्योंकि कल इसी बात पर प्रॉब्लम्स बढ़ सकती है. इसके अलावा दो लोगों के बीच अगर अंडरस्टैंडिंग है तो  किसी भी तरह की परेशानी को आपसी समझ से सुलझाया जा सकता है. 

 

ये भी पढ़ें