Relationship Advice: रिलेशनशिप में लड़कों को लड़कियों की ऐसी कई बातें बिल्कुल पंसद नहीं आतीं, जिनसे हमेशा लड़कियां अनजान रह जाती हैं. कई बार इन्हीं बातों की वजह से लड़कों को उनसे इरिटेशन होने लगती है. लेकिन लड़कियों को फिर भी इसका आभास नहीं हो पाता. लड़कियों को लगता है कि लड़के उनकी पर्सनैलिटी और उनके बातचीत के तरीके को उतनी गंभीरता से नहीं लेते. हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. लड़के आपकी हर एक बात पर गौर करते हैं.


आपके उठने-बैठने से लेकर एक्सप्रेशन्स को नोटिस करने तक वो आपकी कई बातों को नोट करते हैं. और जब उन्हें आपकी कोई बात पसंद नहीं आती तो वो नेगेटिव रिएक्ट करने लगते हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि आपको ये मालूम होना चाहिए कि लड़कों को आपकी कौन सी बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगती. आइए जानते हैं कि लड़के आपकी किन आदतों से बेहद चिढ़ते हैं.


1. लड़को को लड़कियों की जलाने की आदत बिल्कुल पसंद नहीं आती. आप भले ही उनके अटेंशन को पाने के लिए यह सब कर रही हों, लेकिन उन्हें यह आदत कतई पसंद नहीं होती.


2. लड़कों को आपका मूड स्विंग बिल्कुल पसंद नहीं आता. अगर आप किसी वाजिब वजह को लेकर परेशान हैं या चिंतित हैं तो अलग बात है, लेकिन अगर आप बिना वजह बार-बार टेंशन का माहौल किएट करने की कोशिश करेंगी तो वो आपसे खिन्न हो सकते हैं.


3. हर किसी को अपने जीवन में पर्सनल स्पेस की जरूरत होती है. लेकिन अगर आप अपने पार्टनर को पर्सनल स्पेस नहीं देतीं और यही चाहती हैं कि वो हर वक्त आपको वक्त दे तो यह रिलेशनशिप के लिए काफी बुरा साबित हो सकता है.


4. लड़कों को अपने दोस्तों के बारे में बुरा सुनना कभी अच्छा नहीं लगता. अगर आप ऐसा करेंगी तो हो सकता है कि वे आपसे दूर होने लग जाएं.


5. लड़कों को उनके पास्ट के आधार पर जज किया जाए, यह आदत उन्हें आपसे दूर कर सकती है. इसलिए कभी-भी उनके पास्ट को लेकर उन्हें जज न करें.


6. अगर आप अपने पार्टनर से प्यार करती हैं तो उनका हमेशा सपोर्ट करें. किसी बात के लिए उनको क्रिटिसाइज न करें. लड़कों को जब क्रिटिसाइज किया जाता है तो वे अक्सर अपना माइंड डाइवर्ट करने के लिए दूसरा ऑप्शन चुन लेते हैं. 


7. अपने पार्टनर की तुलना कभी-भी एक्स के साथ न करें. आपकी यह आदत उन्हें आपसे दूर कर सकती है. 


ये भी पढ़ें: डार्क चॉकलेट के कई 'डार्क साइड इफेक्ट्स', प्रेंग्नेंट महिलाओं और बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक!