Relationship Tips: ये 4 संकेत बताते हैं कि आपके रिलेशनशिप में है रिस्पेक्ट की कमी
Relationship Advice: रिलेशनशिप में एक-दूसरे का सम्मान करना जरूरी है. रिस्पेक्ट ना हो तो रिश्ते में जल्द कड़वाहट आ जाती है. कुछ खास बातों से जाना जा सकता है कि आपके रिश्ते में अब रिस्पेक्ट नहीं है.
Relationship Tips in Hindi: रिलेशनशिप (Relationship) में प्यार के साथ-साथ एक-दूसरे का सम्मान करना भी जरूरी है. रिलेशनशिप में रिस्पेक्ट (Respect) ना हो तो रिश्ते में जल्द कड़वाहट आ जाती है. आप पार्टनर (Partner) से कितना भी प्यार क्यों ना जता लें लेकिन आप जब तक उनकी इज्जत नहीं करेंगे वो उस प्यार को पूरे दिल से नहीं अपनाएंगे. कुछ खास बातों से जाना जा सकता है कि आप दोनों के रिश्ते में अब रिस्पेक्ट की कमी आ गई है.
आपकी भावनाओं को अहमियत ना मिलना- आप चाहे कितने भी इमोशनल ट्रॉमा (Emotional Trauma) से गुजर रहे हों लेकिन आपके पार्टनर का आपकी भावनाओं पर कभी ध्यान ही नहीं जाता है. अगर वो आपकी फीलिंग्स (Feelings) को अहमियत नहीं देते हैं तो आपको भी नहीं देंगे. ये इस बात का संकेत है कि उनके मन में आपके लिए रिसपेक्ट की कमी है.
नजरअंदाज करना- किसी बात पर अगर वो इग्नोर (Ignore) करते हैं या फिर आपको जवाब देने की जरूरत नहीं समझते हैं तो मान लीजिए कि उन्हें आपका सम्मान नहीं है. दरअसल, उन्हें आपकी बातों से मतलब ही नहीं है. अगर बातों से मतलब नहीं है तो जाहिर सी बात है कि फिर उन्हें आपसे भी कोई मतलब नहीं है.
सीमा का नहीं रखते ध्यान- हर शख्स की अपनी एक सीमा होती है, जिसके आगे वो किसी को नहीं आने देते हैं. आगर आपको लगता है कि पार्टनर आपकी वो बाउंड्री क्रॉस (Boundry Cross) कर रहे है तो मतलब साफ है कि उन्हें आपकी परवाह नहीं है. हर किसी की जिंदगी में एक दायरा होता है जिसका पार्टनर को भी ख्याल रखना चाहिए.
बात करने का तरीका- अगर आपके पार्टनर आपकी बातों पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते हैं और सिर्फ अपनी ही बातें आपसे कहना चाहते हैं तो ये दिखाता है कि उनको आप में इंटरेस्ट (Interest) नहीं है. इसका मतलब है कि वो आपकी बातों का सम्मान नहीं करती हैं. अगर वो आपसे जानबूझकर ऐसी बातें करती हैं, जिनसे आप दुखी हो जाएं तो समझ ले कि आप दोनों के बीच अब सम्मान नहीं बचा है.
Relationship Tips: पार्टनर के साथ बढ़ानी है शादी की बात? ये टिप्स आएंगे काम
Relationship Tips: पार्टनर को करना है खुश, तो आजमाएं ये शानदार टिप्स