Relationship Tips: गर्लफ्रेंड के लिए अपने पैरेंट्स के दिल में ऐसे बनाए जगह, शादी के लिए कभी नहीं कर सकेंगे मना
Relationship Hacks: इन अहम बातों का ध्यान रखकर परिवार वालों को मानने की इस राह में थोड़ी आसानी जरूर हो सकती है.
Relationship Hacks : कई बार ऐसा होता है कि हमको किसी लड़के या लड़की से दिल से सच्चा प्यार हो जाता है और आप उस लड़के या लड़की से बहुत ज्यादा प्यार करते हो और शादी करने के बारे में सोचते हो. लेकिन आपको डर है आपके पैरंट्स नहीं मानेंगे, इसके लिए आपको थोड़ा मेहनत करने की जरूरत है. इस बात में कोई दोराय नहीं है कि लव मैरिज आज भी इंडियन सोसाइटी में सामान्य बात नहीं है. पैरेंट्स के मन में लड़की को लेकर तरह-तरह के विचार बने रहते हैं. अपने बेटे की पसंद को कई मां-बाप आसानी से एक्सेप्ट नहीं कर पाते हैं, जिसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. यही वजह है कि पैरेंट्स उस लड़की से कनेक्शन न महसूस कर पाने के बाद ऐसे रिश्ते के लिए मना कर देते हैं. इन अहम बातों का ध्यान रखकर परिवार वालों को मानने की इस राह में थोड़ी आसानी जरूर हो सकती है.
परिवार के सदस्यों से बात करना
परिवार में जो आपके सबसे करीब हो उसे इस बात के बारे में बताएं जैसे, कई लोग अपने भाई या बहन से बहुत क्लोज होते हैं तो कुछ लोग अपनी भाभी को अपना राजदार बनाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ है तो पहले अपने उस फैमिली मेंबर से राय मशवरा कर लें ताकि वह आपके पैरेंट्स को राजी करने में आपकी मदद कर सकें.
अच्छे मौके पर घर पर करें इनवाइट
आमतौर पर ऐसा देखने को मिलता है कि गर्लफ्रेंड को लड़के उनकी जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा होने के बावजूद अपने घर-परिवार से दूर ही रखते हैं. फिर जब बात शादी की आती है तब खूब पापड़ बेलने पड़ते हैं. लेकिन अगर वह पहले ही अपनी गर्लफ्रेंड को माता-पिता से मिलवा दें, तो शायद इतनी मुश्किल का सामना उन्हें ना करना पड़े.
इसकी शुरुआत आप घर के किसी शुभ काम या फेस्टिव पार्टी के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड को घर पर इनवाइट करने से कर सकते हैं. इस दौरान अपने पैरेंट्स से पार्टनर की मुलाकात एक दोस्त के रूप में करवाएं और उन्हें कुछ खास बातों की जानकारी देना न भूलें. जैसे नमस्कार करना, सिंपल कपड़ों में आना और हो सके तो आपकी मां की किचन में हेल्प कराना, इन सभी छोटी-छोटी चीजों से आपकी पार्टनर पैरेंट्स का दिल जीत सकती है. इससे उनकी एक अच्छी इमेज तो बनेगी ही, साथ में वह अब कभी भी आपके घर जा सकेगी.
ऐसे करने से भी बन सकती है बात
लव मैरिज में अक्सर देखा जाता है कि दूसरी जाति या धर्म की लड़की और उसके परिवार से ज्यादा मेल-मिलाप ना होने के कारण लड़के के पैरेंट्स स्ट्रॉन्ग बॉन्ड महसूस नहीं कर पाते हैं. ऐसे में जरूरी हो जाता है कि शुरुआती दौर में भले ही आप उनके बेटे की दोस्त के रूप में उनसे मिलें, लेकिन उस कम्यूनिकेशन को हमेशा जारी रखें. हो सकता है कि कई बार आप उनसे जाकर ना मिल सकें लेकिन डिजिटल जमाने में फोन और वीडियो कॉल पर जरूर कनेक्ट हो सकती हैं. लड़के इस मामले में अपनी गर्लफ्रेंड को गाइड कर सकते हैं कि उन्हें क्या बोलना है और क्या नहीं. शुरुआत में ज्यादा बोलने से बचना चाहिए ताकि आपको कोई जज ना करे.
सही वक्त आने पर जरूर बताएं दिल की बात
इस बात में तो कोई शक नहीं है कि पैरेंट्स अगर पुराने विचारों वाले हों, तो उनके लिए लव मैरिज के लिए हामी भरना बेहद कठिन होता है. इसका कारण सिर्फ समाज ही नहीं बल्कि उनकी खुद की भी एक सोच होती है जिसमें उनकी पसंद की बहू का शामिल ना होना होता है. ऐसे में जब आप पहले ही अपनी गर्लफ्रेंड को अपने परिवार के काफी करीब ला चुके हैं, तो किसी सही वक्त पर इस बात का जिक्र करें और उनके सामने पूरी बात रखें. यकीन मानिए आपके माता-पिता आपकी शादी के लिए चाहकर भी मना नहीं कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें: Relationship Hacks : इन मजबूरियों के कारण कभी न करें शादी, बाद में पछताने के अलावा कुछ भी नहीं