Relationship Tips in Hindi: जिसे हम चोरी-छिपे दिल से पसंद करना शुरू कर देते हैं उसे क्रश (Crush) का नाम दे देते हैं. क्रश के साथ रिलेशनशिप रखना जरूरी नहीं है लेकिन अगर आप ऐसा चाहते हैं तो ये भी कोई मुश्किल काम नहीं है. अपने क्रश को पार्टनर (Partner) बनाना चाहते हैं तो कुछ खास टिप्स (Tips) आपके बेहद काम आ सकते हैं. बस थोड़ी सी कोशिश से ही आप क्रश के मन में अपने लिए प्यार जगा सकते हैं. आइए जानते हैं कि क्रश को किस तरह इंप्रेस (Impress) किया जा सकता है.


दोस्ती से करें शुरुआत- आप किसी को पसंद करते हैं और उसे अपना बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले उससे फ्रेंडशिप (Friendship) करनी जरूरी है. जाहिर है कि दोस्ती की पहल आपको ही करनी होगी. हो सकता है कि पहली बार में बात ना बने लेकिन आपको कोशिश नहीं छोड़नी चाहिए. धीरे-धीरे वो भी आपके करीब आ जाएंगे. फिर मौका देखकर आप उनसे अपने दिल की बात भी कह सकते हैं.


काम आएगा कॉमन इंटरेस्ट- क्रश के करीब जाने के लिए कोई कॉमन इंटरेस्ट (Common interest) ढूंढें. पता लगाएं कि आपके क्रश को क्या चीजें पसंद हैं और किन चीजों से वह दूर रहते हैं. ऐसे में आप उस टॉपिक (Topic) पर अपने क्रश से बात कर सकते हैं. ऐसा करने से वो भी आप से बातें करने में कंफर्टेबल (Comfortable) महसूस करेंगे और बात आगे बढ़ेगी.


उनके काम की तारीफ करें- अगर आपके क्रश ने कुछ अचीव (Achieve) किया है या कोई बहुत अच्छा काम किया है तो उनको दिल से तारीफ करें. उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करें. ऐसा करने से क्रश को आपकी अहमियत समझ आ सकती है. हो सकता है कि इसके बाद वो आपके साथ रहना पसंद करने लगें.


प्यार का एहसास कराएं- अगर आप किसी को पसंद करते हैं तो ऐसे में आप अपनी बातों से या उनकी केयर (Care) करके उन्हें इस बात का एहसास करा सकते हैं. अपनी फीलिंग (Feeling) का इजहार आप और भी कई तरीकों से कर सकते हैं. हो सकता है कि क्रश भी आपको उन्हीं नजरों से देखना शुरू कर दे या फिर आपकी इंपॉर्टेंस (Importance) को समझना शुरू कर दे.


Relationship Tips: सीरियस रिलेशनशिप के लिए महिलाओं को क्यों पसंद आते हैं अधिक उम्र वाले पुरुष? जानें ये राज


Relationship Tips: क्या आप पार्टनर की पहली पसंद हैं? इन संकेतों से लगाएं पता