How To Deal With Arguments: हर कपल्स में झगड़ा (Argument) आम बात है, पर यह झगड़ा अगर एक ही बात को लेकर हो रहा हो तो फिर यह बड़ी टेंशन की बात है. जी हां, आज हम आपको काॅमन सी मिस्टेक के कारण रिश्ते में आने वाली दरार के बारे में बता रहे हैं. साथ उससे कैसे अपने आपको डील करना है यह भी बताएंगे. दरअसल कई बार कपल के बीच में ऐसी काॅमन सी बात को लेकर लड़ाईयां होने लगती हैं कि आपने उसके बारे में सोचा भी नहीं होगा. यह लड़ाई तब और बड़ी बनती जाती है जब उसी काॅमन सी टाॅपिक को लेकर हर बार लड़ाई हो. जी हां, कई बार आपे रिश्ते में देखा होगा कि एक ही टाॅपिक को लेकर कपल आपस में झगड़ते रहते हैं और यह झगड़ा इतना बड़ा बन जाता है कि रिश्ते की टूटने तक की नौबत आ जाती है. तो आज हम आपको बताते हैं कि अगर आपके साथ भी ऐसी परीस्थिति आ जाए तो आपको कैसे इससे डील करना है.


सामने वाले की भी सुने
इस मेटर को सुलझाने के लिए सबसे पहले आपको सिर्फ अपनी कहनी नहीं है सामने वाले की सुनने की भी जरूरत है. आपको अपने पाटर्नर की बात को भी सुनना जरूरी है.


मैटर को समझें
आपको यह समझना होगा कि आपका जिस मैटर पर झगड़ा हो रहा है उस पर गुस्सा क्यों आता है. या फिर आपके पार्टनर को उस बात पर क्यों गुस्सा आ जाता है.


अपने प्वाइंट को लिखकर दें
अगर आप गुस्से में अपनी बात को बता नहीं पा रहे हैं तो सबसे अच्छा है कि सामने वाले को लिखकर अपनी बात कह दें. इससे आपका गुस्सा भी शांत हो जाएगा और अपने मन की पूरी बात भी कह देंगे.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें- Weight Lose Drink: इस चमत्कारी पानी से घट सकती है पेट की लटकती चर्बी, जानें इसे बनाने का तरीका


Photos- रिहाइश के लिए दुनिया के ये शहर जहां बसना हरेक का होता है ख्बाव, देखिए इन शहरों की झलकियां