Good Relationship Tips:  हर रिश्ते में थोड़ा तनाव कभी-कभी तो हो ही जाता है, खासतौर पर लव रिलेशनशिप (Relationship) में छोटी-छोटी बातों पर पार्टनर (Partner) से खटमट होती रहती है. ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि लोग गुस्से में अपने पार्टनर को बहुत कुछ कह जाते हैं लेकिन इन बातों का कोई अर्थ नहीं होता क्योंकि यह सभी बातें गुस्से में कही गई होती हैं. वहीं बाद में व्यक्ति को अपनी गलती का अहसास भी होता है और वो सॉरी कहकर बात खत्म कर लेता है लेकिन कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें गुस्से में कभी भी नहीं कहना चाहिए. ऐसा करने से आपके रिश्ते में खटास आ सकती है. चलिए हम यहां आपको बताते हैं कि आपको किन बातों को भूलकर भी अपने पार्टनर से नहीं बोलना चाहिए.


आई हेट यू- आप कभी-कभी गुस्से में आई हेट यू (I hate you) जैसे फिल्मी डायलॉग को नाराजगी जताने के लिए बोल देते हैं. जिसका असर आगे जाकर भुगतना पड़ता है. इसलिए इस बात को कभी भी लड़ाई दौरान न कहें. ये तीन शब्द आपके पार्टनर को गहरे चुभ सकते हैं.


मेरे बिना तुम कुछ भी नहीं हो- आप दोनों ने मिलकर जिंदगी में बहुत कुछ अचीव किया है लेकिन कभी भी ईगो में आकर इस बात को न कहें कि आपकी वजह से आपका पार्टनर आगे बढ़ रहा है. वहीं अपने दिल में यह बात कभी भी यह बात न लाएं कि आपके बिना आपका पार्टनर कुछ भी नहीं है. वरना गुस्से में आकर कभी भी दिल की बात जुबान पर आ जाएगी. जो कि आपके पार्टनर बुरी लग सकती है.


मुझे अपने एक्स की याद आ रही है- सभी का एक पास्ट होता है लेकिन जब आप जिंदगी में आगे बढ़ रहे हो. तो याद रखें कि आपको अपनी पिछली बातों को वहीं छोड़ देना चाहिए. ऐसे में आप वर्तमान रिश्ते में एक्स की बातें न करें ऐसा करना आपके पार्टनर को बुरा लग सकता है.


ये भी पढ़ें


Relationship Tips: पार्टनर से झगड़ने के बाद न करें ये काम, रिश्ते में हमेशा के लिए पड़ जाएगी दरार


Relationship Tips: ये 5 आदतें बताती हैं कि आपका पार्टनर नहीं हैं मिस्टर राइट