Relationship Suggestions: रिलेशनशिप में छोटी-मोटी नोंक-झोंक, तकरार और गलतफहमियां होनी आम बात है. कई बार ये बड़ी लड़ाई बन जाती हैं और रिश्तों में कड़वाहट घुलने लगती है. कभी-कभी तो रिलेशनशिप (Relationship) में शक जगह बना लेता है और फिर दूरियां इतनी बढ़ जाती हैं कि वह दरार का रूप ले लेती हैं. ऐसे में अगर समय पर पार्टनर (Partner) से बातचीत न की जाए, उन्हें न समझा जाए तो रिश्ता खत्म होने की कगार तक पहुंच जाता है. यहां पढ़िए रिलेशनशिप की बॉन्डिंग को मजबूत बनाए रखने और उसमें आई गलतफहमियों को दूर करने के टिप्स..
इग्नोर करने से बचें, पार्टनर को अटेंशन दें
कपल, हैसबैंड-वाइफ या फिर कोई साथी..सभी को अटेंशन पसंद आता है. लेकिन कई बार काम के चलते एक-दूसरे को समय न दे पाने या फिर किसी और कारण से रिश्ते की मजबूती कमजोर पड़ने लगती है. उसमें दूरियां बढ़ती हैं तो गलतफहमियां भी बढ़ जाती हैं. ऐसे में इग्नोर करने की बजाय एक-दूसरे से बात करें और उन्हें समझें क्योंकि बात न करना रिश्तों में आई खटास को बढ़ा सकता है. डिनर या लंच साथ करने की कोशिश करें. डाईनिंग टेबल पर जितना भी वक्त मिले, उसमें मनमुटाव को दूर करें और खूब बातें करें.
पार्टनर पर भरोसा, मजबूत रिलेशनशिप की नींव
शादी के बाद या फिर किसी रिलेशनशिप में लंबा वक्त साथ बिताने पर अक्सर एक-दूसरे की अच्छी और बुरी आदतों या सीक्रेट्स के बारे में पता चल जाता है. इससे भी रिश्तों में नकारत्मकता आ जाती है. शक बढ़ जाता है. कभी-कभी तो एक-दूसरे की जासूसी तक होने लगती है. ऐसा करने से बचें क्योंकि हर रिश्ते की नींव तभी मजबूत होगी, जब उसमें विश्वास गहरा होगा. अगर आपको अपने लाइफ पार्टनर (Life Partner) पर भरोसा नहीं है, तो उनसे बात कर शक की दीवार को हटाएं और रिश्तों की डोर मजबूत करें.
एक सॉरी.. गिले-शिकवे कर देगा दूर
किसी भी रिलेशनशिप का फ्यूचर उसमें प्यार पर टिका होता है. छोटी-मोटे मन-मुटाव हर रिश्ते में होते हैं. कुछ उसी वक्त या कुछ देर में ही सुलझ जाते हैं लेकिन कुछ इतने बढ़ जाते हैं कि हर रोज झगड़े होते हैं और वह खत्म ही नहीं होते. ऐसे में इस लड़ाई-झगड़े को हल्के में न लें और पहल करते हुए सॉरी बोल दें. आपकी एक सॉरी रिश्ते के बीच के सभी गिले-शिकवे मिटा देगा और रिश्ते में मजबूती आएगी, साथ ही प्यार और विश्वास भी बढ़ेगा.
फैमिली-फ्रेंड की हेल्प आएगी काम
अगर आप चाहते हैं कि आपका रिलेशनशिप खुशियों भरा रहे तो उसे टाइम और स्पेस दें. जब कभी रिश्तों में टोका-टोकी बढ़ जाए या पार्टनर की आदत न पसंद आए तो बिना देरी किए फैमिली और फ्रेंड्स की मदद लें. उनको अपनी समस्या बताएं और उसे सुलझाने पर बात करें. आप अपने दोस्त, पति या पत्नी से बात कर फैमिली ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं. इससे एक-दूसरे के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा और झगड़े सुलझाने में भी मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें